Jamtara News:बढ़ते कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान बगैर मास्क वालों का कल से कटेगा फाइन
जामताड़ा।
जामताड़ा जिला में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को देखते हुए प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान गुरुवार को चलाया गया। इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से पूरे शहर का भ्रमण किया। इस दौरान लोगों को मास्क के प्रति जागरूक किया। साथ ही यह चेतावनी भी दी कि कल से बगैर मास्क वालों से जुर्माना वसूला जाएगा और दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
गुरुवार की सुबह एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज की अगुवाई में गांधी मैदान, कायस्थपाड़ा मोड़, बाजार रोड में सघन मास्क की जांच एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान एक-एक दुकान में घुस कर लोगों को मास्क पहनने के अपील की गई। साथ ही बगैर मास्क वाले ग्राहकों को सामान नहीं बेचने का आग्रह किया गया। इस बार के जागरूकता अभियान में प्रशासन की ओर से आग्रह के साथ चेतावनी भी थी। वही एसडीपीओ मिंज एवं सीओ मनोज कुमार ने सख्त चेतावनी भी दी कि शुक्रवार से जो भी दुकानदार, दुकान का स्टाफ बगैर मास्क के दुकान में रहेंगे और बिना मास्क वाले ग्राहकों को इंट्री देंगे उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के साथ-साथ भारी जुर्माना भी वसूला जाएगा। मौके पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार, सीआई आशुतोष कुमार सिंह सहित जामताड़ा थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे।
Comments are closed.