Jamtara News:कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के आहट के बीच राहत भरी खबर, जामताड़ा जिला हुआ कोरोना मुक्त
जामताड़ा।
देश में बढ़ रहे संक्रमण के मामले के बीच जामताड़ा जिला के लिए राहत भरी खबर है कि जामताड़ा जिला सोमवार को कोरोना वायरस से मुक्त हो गया है। एक और देश में जहां कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की मरीज मिलने लगे हैं ऐसे समय में जिला का संक्रमण मुक्त होना बड़ी राहत वाली खबर है। वर्तमान में जिला में एक भी एक्टिव के मौजूद नहीं है।
बता दें कि पूर्व के संक्रमित इलाजरत एक मरीज के स्वस्थ होने के बाद कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल उदलबनी से उक्त व्यक्ति को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ ही जिला में एक्टिव केस की संख्या घटकर 0 हो गई है। लंबे अंतराल के बाद जामताड़ा जिला कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गया है।
कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे टेस्टिंग अभियान में सोमवार को कुल 350 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। जिसमें 348 सैंपल की जांच की गई है। जिसमें एक भी नया संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वही कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल में प्रभारी चिकित्सक डॉ दुर्गेश झा ने संक्रमित मरीज को सर्टिफिकेट देकर डिस्चार्ज किया। उक्त जानकारी जिला महामारी पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार दुबे ने दी।
Comments are closed.