Jamtara News:अवैध कोयले का भंडारण के आरोप में सीआईएसएफ और मिहिजाम थाना पुलिस ने डॉल्फिन कोक फैक्ट्री पर की छापेमारी, मामला दर्ज
जामताङा।
जामताड़ा और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती मिहिजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत हांसीपहाड़ी स्थित डॉल्फिन इंटरप्राईजेज में शुक्रवार को मिहिजाम पुलिस व पश्चिम बंगाल के सीआईएसएफ के संयुक्त रूप से छापेमारी की. मौके से लगभग 250 टन कोयला, 8 साईकिल व 9 बाईक पुलिस ने जब्त किया है. इस छापामारी अभियान में इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सांकतोड़िया पश्चिम बंगाल के पदाधिकारी, सीआईएसएफ व मिहिजाम थाना प्रभारी व पुलिस के जवान शामिल थे. डॉल्फिन कोक प्लांट में हार्ड कोक को सॉफ्ट कोक में बदला जाता है. सीआईएसएफ व पुलिस की टीम सुबह की कोल प्लांट में दबिश दिया था. बताया गया कि इसीएल प्रबंधन व सीआईएसएफ को कोक प्लांट में अवैध तरीके से कोयले के भंडारण और कारोबार की सूचना मिली थी. इसी संदर्भ में कोक प्लांट में छापामारी कर वहां मौजूद कोयले की पड़ताल आरम्भ किया गया. कोक प्लांट में दबिश के दरम्यान इसके संचालक बरामद कोयले के कागजात पुलिस व पदाधिकारियों को नहीं दिखा पाये. कोक प्लांट के संचालक सत्यपाल यादव व सुनील सिंह बताए गए हैं, जिनसे बरामद कोयले के बारे में पूछताछ की गयी. पुलिस ने मौके से इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन को भी जब्त कर थाना लायी है. इस संदर्भ में निजाम थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. मिहिजाम थाना प्रभारी प्रणय सत्यम ने कहा कि गुप्त सूचना पर मिहिजाम व सांकतोड़िया सीआईएसएफ के द्वारा कोल प्लांट में संयुक्त रूप से छापामारी की गयी है. मौके से 250 टन अवैध कोयला, साईकिल व बाईक बरामद किया गया है. इसके संचालक बरामद कोयले के कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाये हैं. पुलिस के द्वारा केस दर्ज करने की कारवाई की जा रही है.
Comments are closed.