जामताड़ा।
9वी मां चंचला महोत्सव की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। रविवार से तीन दिवसीय मां चंचला महोत्सव की शुरुआत कलश यात्रा के साथ होगी। महोत्सव की तैयारी व कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन संबंधित स्थिति का जायजा लेने जामताड़ा सीओ मनोज कुमार एवं थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार शनिवार को चंचला मंदिर पहुंचे। समिति के साथ आसपास के स्थलों का मुआयना किया। इस दौरान कलश यात्रा के लिए निर्धारित रूट और स्थानों की भी जांच की गई। जहां मुख्य रूप से श्रद्धालुओं के आने जाने तथा कलश उठाने के दौरान भीड़ और जगह का विश्लेषण किया गया। इस दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल भी मौजूद थे। पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन किए जाने का निर्णय लिया गया। सीओ मनोज कुमार ने बताया कि 50 लोगों के समूह में ही कलश यात्रा निकलेगी। इस संदर्भ में समिति को बता दिया गया है कि कोविड गाईडलाइन का अक्षरश: अनुपालन किया जाए और इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाती रहेगी। वहीं महोत्सव समिति के अध्यक्ष विरेंद्र मंडल ने भी हर हाल में कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन की बात कही और सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन किए जाने का आश्वासन दिया।
Comments are closed.