Jamtara News:चंचला महोत्सव की तैयारी का बारीकी से की गई समीक्षा को बिगाड़ लाइन का शत प्रतिशत अनुपालन करने का समिति के अध्यक्ष विरेंद्र मंडल ने दिया निर्देश

112

जामताड़ा।
मां चंचला वार्षिक महोत्सव की तैयारी अंतिम चरम पर है। इसी निमित्त महोत्सव की तैयारी की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जामताड़ा समाज कल्याण कार्यालय परिसर में की गई। बेैठक की अध्यक्षता अजीत सिंह ने किया। जिसमें महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल प्रमुख रूप से एव॔ चंचला महोत्सव समिति के सदस्य व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि चंचला महोत्सव में कोरोना महामारी को देखते हुए श्रद्धालु कोरोना महामारी के नियमों का पालन करते हुए महोत्सव में हिस्सा लें। कहा कि लोग महोत्सव के मर्यादा का ख्याल रखें और कोरोना के नियमों का भी। साथ ही सदस्यों से पूर्व की भांति ही नगर के प्रत्येक चौक चौराहे पर व्यवस्था की निगरानी के लिए कार्यकर्ता को खड़ा रहने एवं महोत्सव में श्रद्धालुओं को कोई कष्ट ना हो इस पर विशेष ध्यान देने का बैठक में निर्णय लिया गया।

मंडल ने नगर के निवासियों से 16 जनवरी को कलश यात्रा के दिन आवश्यक ना हो तो वाहन लेकर नहीं निकलने का आग्रह किया। ताकि कलश लेकर नगर भ्रमण करने निकलने वाली श्रद्धालु माताएं- बहनें यात्रा बिना व्यवधान के पूरी कर सके। मंडल ने कहा हो सके तो लोग यात्रा पथ पर वाहन लेकर ना आए तो अच्छा होगा। उन्होंने श्रद्धालु परिवार से अपने घरों में 15 एवं 16 जनवरी की शाम मां चंचला के नाम एक दीया जलाने का आग्रह किया। कहा कि आगामी 16 जनवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी जो चंचला मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी और नगर भ्रमण के उपरांत मंदिर प्रांगण में कलश यात्रा संपन्न होगी। यात्रा कोरोना गाईडलाइन के अनुसार होगा। मंडल ने कहा चुकी महोत्सव में शामिल होने के लिए प्रतिवर्ष असंख्य श्रद्धालु, माताओं, बहनों की हिस्सेदारी रहती है इसलिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी बढ़ गई है। ताकि कलश यात्रा एवं महोत्सव के अन्य तैयारी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार हो सके। इस संदर्भ में बैठक में गहन चिंतन किया गया। कलश यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालु, माताओं- बहनों, को मास्क अनिवार्य रूप से लगाना है साथ ही कोरोना के गाइडलाइन के अनुसार कलश यात्रा में भाग लेना है। बैठक में सभी सदस्य महोत्सव के सफलता के लिए एकमत थे। मौके पर अधिवक्ता मोहन बर्मन, मुन्ना अंबष्ठ, रंजीत प्रसाद यादव, तमाल कांति मित्रा, देवेश सेन, राजीव पाल, रंजीत राणा, राजेश यादव, सागर महतो, चंदन राउत, पिंटू गुप्ता, मुकेश यादव, रतन महतो, सोनू हक, नाजो शेख, रशीद खान, अनीस अंसारी, अविनाश रावत, सुकुमार सरखेल, विनय मिश्रा, त्रिलोकी प्रसाद, चंडीदास भंडारी, सुनील बाउरी, अरविंद साहू, सजल दत्ता, झंटं साहा, तारिणी पाल, त्रिलोचन पांडेय, मोनू दुबे, मुकुल मुकुल पांडेय, जीतू दुबे, प्रदीप रावत, बृजेश रावत, अजय पांडे के अलावे असंख्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More