जामताड़ा।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय बजट 2022-23 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन सुना। कार्यक्रम का आयोजन समाज कल्याण कार्यालय प्रांगण में भाजपा जिला उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में सुनी गई। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिले भर के पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन का लाइव प्रसारण सुना।
मौके पर भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत हो रहा है। मंडल ने कहा वह दिन दूर नहीं जब भारत का अर्थव्यवस्था दुनिया में श्रेष्ठ होगा। आज भारत का केंद्रीय बजट में कृषि, रक्षा,आधारभूत संरचना सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित गरीबी उन्मूलन के कार्यक्रमों में पहले की अपेक्षा अधिक धन का प्रावधान किया गया है। मंडल ने कहा बजट सर्व समावेशी एवं लोक कल्याणकारी है। स्वदेशी बजट में आत्मनिर्भर भारत का झलक है। बजट से दूरगामी परिणाम होगा जिससे नए रोजगार के लिए अवसर भी पैदा होगा।
कहा कि गरीबों के लिए आवास, हर घर नल से जल, किसानों के समृद्धि के लिए नाबार्ड के माध्यम से अतिरिक्त धन का प्रबंधन विष मुक्त खेती को लेकर पहली बार गंगा किनारे कृषि कोरिडोर का प्रावधान किया गया है। कहा बजट रोजगार देने वाली एवं गरीबी उन्मूलन में कारगर सिद्ध होगी। मंडल ने सर्व समावेशी एवं लोक कल्याणकारी बजट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट किया। मौके पर जिला महामंत्री सुमित शरण, प्रवास हेंब्रम, जिला उपाध्यक्ष मितेश शाह, रंजीत प्रसाद यादव, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अनूप पांडेय, पिंटू गुप्ता, रंजीत राणा, प्रदीप राउत, ओम प्रकाश यादव, सजल दास, पप्पू चौधरी,जितेंद्र दुबे जी दुबे बृजेश रावत,मुकेश यादव, अमित सिंह, संजय शाह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.