Jamtara News :कांग्रेस की विरासत को दबाने और मिटाने का प्रयास कर रही है भाजपा, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: फुरकान अंसारी

जिला कांग्रेस कमेटी के अंदर उठे अंतर्विरोध का पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने किया पटाक्षेप, पदयात्रा अभियान में छाया रहेगा महंगाई और सुखाड़ का मुद्दा

326

जामताड़ा।
पश्चिम बंगाल के कैश कांड में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी सहित तीन विधायकों के गिरफ्तारी के बाद पार्टी की ओर से आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम को लेकर अंतर्विरोध खुलकर सामने आ गया था। जिसका पटाक्षेप रविवार को गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने किया। उन्होंने जोरदार तरीके से कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही। बता दें कि पदयात्रा कार्यक्रम को लेकर जामताड़ा जिला प्रभारी केएन त्रिपाठी के समक्ष आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने विरोध कर दिया था। लेकिन पूर्व सांसद के पर्याप्त है कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह अंतर्विरोध अब समाप्त हो गया है। पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कोर्ट रोड स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित कर कार्यक्रम किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 15 अगस्त तक कांग्रेस पदयात्रा अभियान चलाएगी और हर घर झंडा अभियान भी चलाया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विरासत को समाप्त करना चाहती है, इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पदयात्रा में महंगाई, सुखाड़ आदि मामलों को जनता के बीच रखने का काम किया जाएगा। इसके साथ आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक कांग्रेस कार्यकर्ता हर घर में तिरंगा फहराने में अपना सहयोग देंगे। महंगाई को लेकर पूर्व सांसद ने कहा कि यह सरकार जिस तरीके से जीएसटी बढ़ा दी है उसे गरीबों का निवाला छीनने लगा है। उन्होंने कहा कि पदयात्रा के दौरान लोगों से अपील करेंगे कि वे भारत माता से प्रार्थना करें कि प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि दे कि महंगाई पर रोक लगाएं और गरीबों से उनका निवाला नहीं छीने और देश अच्छे से चले।

दो हनुमान के चक्कर में साजिश के शिकार हुए जाम तारा विधायक:
कैश कांड मामले पर पूर्व सांसद ने कहा कि हेमंत सरकार बेहतर कार्य कर रही है तो इस सरकार को क्यों गिराएगा। पार्टी में आंतरिक वर्चस्व की लड़ाई है जिसकी वजह से जामताड़ा विधायक को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है। उन्होंने मीडिया का हवाला देते हुए कहा कि अखबार में पढ़ने को मिला है इरफान अंसारी ने खुद को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हनुमान बताया है। और बेरमो विधायक जय मंगल सिंह भी अपने को हेमंत सोरेन का हनुमान बताते हैं। यह असली और नकली हनुमान की लड़ाई है। यह देखना हेमंत सोरेन को है कि कौन असली है कौन नकली है। मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद क्षत्री, बुलू चक्रवर्ती सहित अन्य मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More