Jamtara News :बेरोजगार युवाओं को गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण, बाजार आधारित और पेशेवर ज्ञान प्रदान करें: उपायुक्त
जामताड़ा।
जिला में प्लेसमेंट एवं एंटरप्रेन्योरशिप सेल के गठन तथा सेल के सदस्यों को नामित करने हेतु जिला कौशल समिति की बैठक उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में गुरूवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में किया गया। बैठक में पाठ्यक्रमों, बेरोजगार ग्रामीण युवाओं में कौशल विकास पाठ्यक्रमों के बारे में जागरूकता फैलाने, प्रशिक्षित युवाओं की नियुक्ति और स्वरोजगार और अन्य मुद्दों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि युवाओं को रोजगार प्रदान करने और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने में कौशल विकास की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि युवाओं का कौशल विकास करना सरकार की प्राथमिकता है और इस संबंध में कई पहल की गई है। साथ ही कहा कि लक्ष्य बेरोजगार युवाओं को गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण, बाजार आधारित और पेशेवर ज्ञान प्रदान करना होना चाहिए। ताकि जिले में एक मजबूत कौशल पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखा जा सके। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य को तैयार करने के लिए पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता को बनाए रखा जाना चाहिए। समाज कल्याण विभाग, प्लेसमेंट एवं एंटरप्रेन्योरशिप सेल की स्थापना करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। साथ ही कहा कि जिसमें जिला कौशल कमिटी का मेंबर चुना जायेगा जिसका उद्देश्य होगा उद्योग और विद्यार्थियों एवं नौकरी खोजने वाले को एक दूसरे से जोड़ना। साथ ही स्वयं सहायता समूह महिलाओं को को-एंटरप्रेन्योरशिप कार्यों में मदद करना।
उपायुक्त द्वारा कहा गया कि कौशल विकास योजना जो कि जामताड़ा शहरी इलाकों तक सीमित है संबंधित पदाधिकारी प्रखंड एवं ग्रामीण क्षेत्र में लागू करवाना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित पदाधिकारी कॉलेज एवं स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए मासिक रूप से कैरियर काउंसलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। संबंधित पदाधिकारी लड़कियों की कौशल विकास के लिए अत्यधिक ध्यान देना एवं सभी तरह के ट्रेनिंग के लिए उत्साह बढ़ाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही स्कूली छात्र एवं छात्राओं को व्यवसाय ट्रेनिंग की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे।
नाला प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत में वन धन योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को काजू एवं अन्य वन उपज की प्रोसेसिंग प्लांट शुरू करने में मदद करना सुनिश्चित करेंगे। एक सेल बनाकर सभी लाइब्रेरी, लाइब्रेरियन एवं शिक्षकों को जानकारी दे कि कब जिला में कौशल विकास से संबंधित क्रियाकलाप हो रहा हैं। ताकि यहां के युवा कौशल विकास योजना का लाभ उठा पाएं। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर, शुभांकर साहू महात्मागांधी नेशल फेलो सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।
Comments are closed.