Jamtara News :साइबर अपराध के गढ़ माने जाने वाले जामताड़ा में प्रशासनिक कार्रवाई से अब कम हुआ अपराध: मनीष रंजन
जामताड़ा।
जामताड़ा प्रखंड के लाधना मैदान में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास विभाग सचिव मनीष रंजन ने डीसी फैज अक अहमद मुमताज, जामताड़ा विधायक की उपस्थिति में किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित अन्य का आदिवासी रीति रिवाज के साथ मांदर, ढाक बजाकर महिलाएं आदिवासी वेश में स्वागत गीत एवं नृत्य से स्वागत किया गया। आयोजित शिविर में ग्रामीण विकास सचिव ने लोगों की समस्याओं का ऑन स्पाट समाधान किया। ग्रामीण विकास सचिव, उपायुक्त, विधायक समेत सभी वरीय पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर सभी विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल में बारी बारी जाकर लाभुकों को योजनाये कैसे मिला इसकी जानकारी ली।
ग्रामीण विकास सचिव मनीष ने कहा कि जामताड़ा वासियों को बेहतर भविष्य की कमाना करता हूं। कल तक साइबर अपराध के गढ़ माने जाने वाले जामताड़ा में प्रशासनिक कार्रवाई से अब अपराध कम हुआ है। अब जामताड़ा विकास के नाम से जाना जाता हैं। साथ ही कहा की अपनी समस्याओं एवं मांग को लेकर शिविर में लगे स्टॉल में जाकर संबंधित विभाग को आवेदन एवं जरूरी कागजात जमा करें ताकि आपके द्वारा मांग को पूर्ति करने में सहूलियत हो सके। बताया कि कार्यक्रम में जरूरतमंदों को लाभ मिल सके इसके लिए आपकी सरकार आपके द्वार पहुंची है। इसका लाभ उठाने का कार्य करें।
नए मनरेगा जॉब कार्ड निर्गत प्रमाण पत्र, पीएम आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र, 100 दिन मनरेगा कार्य पूरा करने वाले को प्रमाण पत्र, विभिन्न पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र आदि वरीय पदाधिकारियों के हाथों वितरण किया गया। इस दौरान करीब दर्जनों लोगों को विवेकानंद विकलांग पेंशन आधे घंटे के अंदर स्वीकृत करने का कार्य किया। इसके साथ सिंचाई कूप पूर्ण करने, विकलांग, विधवा एवं वृद्धा पेंशन योजना स्वीकृत आदि का प्रमाण पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान हेतु विभिन्न स्टॉल में अपना आवेदन दिया। मौके पर संबंधित प्रखंड में शिविर के माध्यम से नया किसान क्रेडिट कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, ई-श्रम पोर्टल नया पंजीकरण, लगान रसीद निर्गत, नरेगा नया जॉब कार्ड, नरेगा नये कार्य आवंटन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मनरेगा अन्तर्गत नई योजनाओं की स्वीकृति, नया राशन कार्ड, राशन कार्ड में सुधार, म्यूटेशन, पेंशन शिकायतें, जाति व आय प्रमाण पत्र, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, 15 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत जनोपयोगी योजनाओं की स्वीकृति आदि से संबंधित आवेदन लिए गए। जिसमे पदाधिकारियों के द्वारा कई आवेदनों पर ऑन द स्पॉट यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए समाधान किया गया जिससे आमजनों में खुशी देखी गई। मौके पर उपरोक्त के अलावे एसी सुरेंद्र कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर जावेद अनवर इदरीसी, एसडीओ संजय पांडे, डीपीआरओ प्रधान मांझी, बीडीओ जहीर आलम, सीओ मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।
Comments are closed.