जामताड़ा।
जामताड़ा थाना के नए थाना प्रभारी के रूप में बुधवार की सुबह इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान ने योगदान दिया। इससे पूर्व अब्दुल रहमान रांची एसीबी में कार्यरत थे। 1994 बैच के इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान जामताड़ा थाना में चौथे इंस्पेक्टर थाना प्रभारी के रूप में योगदान दिया है। उन्होंने यह प्रभार इंस्पेक्टर संजय कुमार से ग्रहण किया। बुधवार की सुबह निवर्तमान थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बुके, कलम और डायरी देकर इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान को थाना प्रभारी का पदभार सौंपा और उन्हें शुभकामना दी। मौके पर नवनियुक्त थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान ने थाना क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने का प्रयास का आश्वासन दिया। मौके पर थाना के कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
Comments are closed.