Jamtara News :2025 तक देश होगा टीबी मुक्त, पूर्ण संकल्प संयुक्त प्रयास अभियान में निजी स्कूल के बच्चें देंगे योगदान
जामताड़ा।
जिले को यक्ष्मा मुक्त बनाने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में शुक्रवार को एनटीईपी (नेशनल ट्यूबरक्लोसिस एलिमेशन कार्यक्रम) के अंतर्गत पूर्ण संकल्प, संयुक्त प्रयास के तहत जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। सिविल सर्जन डॉ एसके मिश्रा की अध्यक्षता में जामताड़ा जिले के सभी प्राइवेट स्कूल के प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यशाला में सहिया के माध्यम से टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारे को बुलंद किया गया। बैठक में सिविल सर्जन डा मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। विभाग के द्वारा टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान को जन आंदोलन के रूप में चलाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। टीबी पर प्रभावी नियंत्रण और उन्मूलन के लिए सरकार ने एक नई योजना लागू की है। इसका उद्देश्य क्षय रोग से मुक्ति पाना है। निश्चय पोर्टल के माध्यम से टीबी मरीजों और उनके इलाज से संबंधित सूचनाएं और इलाज से स्वास्थ्य में सुधार की जानकारियां दर्ज हो रही हैं। प्रतिदिन पोर्टल अपडेट किया जा रहा है। इसमें सुझाव और शिकायत को लेकर भी सुविधाएं दी गई हैं।
जानकारी के अनुसार जनवरी माह में जिला में 61 नए टीबी मरीज की पहचान की गई है। फरवरी माह के रिपोर्ट के अनुसार जिला में 689 टीबी के कुल मरीज है। वहीं इस वर्ष 438 टीबी मरीजों का उपचार कर टीबी मुक्त कर दिया गया है। कार्यशाला का उद्देश्य था कि समाज के हर वर्ग की सहभागिता टीबी को हराने में हो। बच्चों के माध्यम से घर, परिवार और समाज तक टीबी उन्मूलन का संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जाए। इस अभियान में विभागय टीम के साथ जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित हर वर्ग को शामिल किया जाना है। मौके पर डॉ डीसी मुंशी, डॉ मंजूला मुर्मू, आशीष चौबे सहित अन्य उपस्थि थे।
Comments are closed.