Jamtara News:राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष के साथ पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसपी से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

जामताड़ा।
राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष बालेश्वर मंडल ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कुछ गांव में जुआरियों द्वारा जुआ खेले जाने की सूचना करमाटांड़ थाना प्रभारी को दिया गया।सूचना देने के 3 घंटा बाद पुलिस जुआ के अड्डे पर पहुंची तब तक जुआड़ी अपना काम खत्म कर जा चुके थे। जब जुड़ी नही मिला तो पुलिस ने सूचक बालेश्वर मंडल को फोन कर अपने पास बुलाया और थाना चलने के लिए कहा। थाना पहुंचने पर सहायक आरक्षी निरीक्षक राम किशन पाल, राकेश कुमार सिंह और केदार सिंह ने अभद्र व्यवहार करते हुए अमर्यादित तरीके से गाली गलौज और मारपीट किया। इतना ही नही जबरन उनके जेब से मोबाइल 8700 रुपए नगद और एक सोने की अंगूठी छीन ली। उक्त बाते राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष बालेश्वर मंडल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कही।

बालेश्वर ने आरोप लगाया कि एएसआई इतने नशे में धुत थे कि उन्हें अपने कर्तव्य का जरा सा भी ज्ञान नहीं था। जब उन्होंने अपने सामान की वापसी की बात कही तो विभिन्न प्रकार के केसों में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी गई। कहा कि पूरे मामले की शिकायत जामताड़ा पुलिस अधीक्षक को किया और त्वरित विभागीय कार्रवाई करते हुए सहायक आरक्षी निरीक्षक को बर्खास्त करने की मांग की गई है। मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव हाफिज एहतेशामूल मिर्जा, जिलाध्यक्ष महेंद्र स्वर्णकार उपस्थित थे।
Comments are closed.