जामताड़ा।
जिला के नारायणपुर बस स्टैंड के सामीप एक कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के द्वारा वस्त्र वितरण किया गया I इस मौके पर सैकड़ों महिलाओं के बीच ट्रस्ट ने साड़ी का वितरण किया और स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री दी I मौके पर उपस्थित ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव हाफिज एहतेशामूल मिर्जा ने बताया कि ट्रस्ट जिले भर में गरीबों की सहायता के लिए कार्य कर रही है I गरीब बच्चों के पढ़ाई की बात हो या गरीब महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की या उनके बीच वस्त्र और अन्य किसी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने की। हर मौके पर ट्रस्ट बेहतर ढंग से अपने कार्य को अंजाम दे रही है।
मिर्ज़ा ने कहा जामताड़ा और नारायणपुर प्रखंड के कई जगहों पर गरीब महिलाओं के तकनीकी विकास का कार्य किया जा रहा है I इसके तहत महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया कराने का कार्य ट्रस्ट कर रही है I उन्होंने कहा कि जिस भी क्षेत्र में इस तरह की सेवाओं की जरूरत हो उस क्षेत्र के लोग स्वयं आगे बढ़कर हमारी सहायता ले सकते हैं I कहां की हमारा मुख्य उद्देश्य ऐसी महिलाओं को ट्रस्ट से जोड़ना है जिनके पास आर्थिक संकट है और रोजगार भी उपलब्ध नहीं है I
मिर्जा ने कहा कि हम ऐसी महिलाओं को प्रशिक्षित करके उन्हें रोजगार मुहैया कराने का कार्य करेंगे I हाफिज मिर्जा ने बताया कि समय-समय पर गरीब महिलाओं के बीच वस्त्र वितरण का कार्य किया जाता है I उसी के निमित्त आज यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है और आगे भी ट्रस्ट के द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे I मौके पर ट्रस्ट के संथाल परगना प्रभारी महेंद्र स्वर्णकार, संथाल परगना महिला उपाध्यक्ष रेहाना खातून, जिला महिला अध्यक्ष रेशमा खातून, जिला सचिव निशा खातून, जिला उपाध्यक्ष डॉली कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष जियाउद्दीन शेख सहित अन्य लोग उपस्थित हुए I
Comments are closed.