जामताड़ा के बराकर नदी में नाव पलटा, दर्जनभर से अधिक लोगों के डूबने की आशंका
जामताड़ा।
जामताड़ा के बराकर नदी में गुरुवार की शाम नाव पलट गई। भ नाव में कितने लोग सवार थे इसकी पुष्टि नहीं हो सकीं है। घटना की जानकारी मिलते ही डीसी फैज अक अहमद मुमताज और एसपी दीपक कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार नाव में 1 दर्जन से अधिक लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार अब तक नदी से 4 लोगों को जिंदा निकाला गया है हालांकि इसमें भी कुछ लोगों का कहना है कि 3 लोग ही निकले हैं। अभी तक इस मामले में किसी भी तरह का प्रशासन की ओर से आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। वही देवघर जिला से एनडीआरएफ की टीम बचाव के लिए जामताड़ा पहुंच गई है। लेकिन लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है। जानकारी के अनुसार सभी लोग निरसा से जामताड़ा की ओर नाव से लौट रहे थे इसी दौरान बारिश होने लगी और तेज हवा के कारण नाव बीच नदी में पलट गई। घटना को लेकर अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है कि हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, विष्णु भैया मेमोरियल फाउंडेशन की संरक्षिका सह समाज सेविका चमेली देवी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से मुलाकात किया। पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने सरकार से मृतक के आश्रितों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग की। साथ ही अविलंब पुल निर्माण करवाने की बात कही ताकि इस तरह के हादसे से बचा जा सके।
Comments are closed.