JAMTARA
Anchor: शादी के लगभग 3 वर्ष के अंदर ही पूजा की हंसती खेलती जिंदगी समाप्त हो गई। मायके वालों के अनुसार दहेज की खातिर ससुराल वालों ने पूजा की हत्या कर दी। जिसमें पति सास-ससुर सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है। लेकिन मामले में अब तक केवल पति की गिरफ्तारी हुई है। वहीं शेष सभी नामजद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। वही मायके वाले जामताड़ा थाना का चक्कर काटने को मजबूर हैं। बता दें कि पूजा का मायका कोडरमा जिला में है ।
VO: घटना का लगभग डेढ़ माह बीत चुका है लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। लिहाजा पूजा के मायके वाले कोडरमा से जामताड़ा थाना का दौड़ लगाने को मजबूर है। गुरुवार को पूजा के मायके वाले जामताड़ा थाना पहुंचे और अनुसंधान की जानकारी लेने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की ओर से बार-बार यही कहा जा रहा है कि अनुसंधान जारी है। साथ ही उन्होंने आरोपितों पर डॉक्टर को मैनेज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलवाने का भी आरोप लगाया है। बता दें कि संदिग्ध अवस्था में पूजा को उसके ससुराल वाले उठाकर सदर अस्पताल लाये थे जहां देखते ही चिकित्सकों ने बताया कि इसकी मौत पहले ही हो चुकी है। अब पूजा की मौत साधारण मौत है, आत्महत्या है या हत्या इसका अनुसंधान अब तक पूरा नही हुआ है। मृतिका के पिता ने पूजा के पति मुकेश कुमार, सास शांति देवी, चाचा ससुर गुनाधर सिंह, देवर उमेश सिंह तथा ससुर बीजेन सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है। वही पुलिस ने उसके पति मुकेश को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। शेष सभी आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। मायके वालों ने बताया कि बुलेट के लिए पहले पौने दो लाख रुपए दिए थे। बाद में ₹100000 की और डिमांड की गई थी जिसे नहीं देने की सूरत में पूजा की हत्या कर दी गई। बता दें कि मृतिका का लगभग 2 वर्ष का एक बेटा भी है जो अभी नाना-नानी के पास है।
Comments are closed.