Jamtara Entertainment News:बॉबी इंटरटेनमेंट ने डांसिंग एवं मॉडलिंग के ऑडिशन का किया आयोजन, युवाओं ने बिखेरा जलवा
जामताड़ा।
बॉबी इंटरटेनमेंट के बैनर तले सरखेलडीह में मॉडलिंग, डांसिंग का ऑडिशन आयोजन किया गया। जिसमें 88 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
रांची से बॉबी इंटरटेनमेंट के निर्देशक मृत्युंजय कुमार प्रतिभागियों का ऑडीशन लेने पहुँचे। ऑडिशन प्रारंभ होने के पूर्व निर्देशक मृत्युंजय कुमार, एसडीपीओ जामताड़ा आनंद ज्योति मिंज, समाज सेवी आभा आर्या सहित पूरी टीम ने दीप प्रज्वलित कर ऑडिशन प्रारंभ किया गया। जहाँ प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखा गया। मॉडलिंग के लिए रेड कार्पेट के रेम्प पर प्रतिभागियों ने अपने अपने जलवे बिखेरे। वहीं डांसिंग में भी प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। मौके पर बॉबी इंटरटेनमेंट निर्देशक मृत्युंजय कुमार ने कहा की डांस और मॉडलिंग में कैरियर बनाने वाले युवक युवतियों के लिए यह एक अच्छा मौका है। एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने बॉबी इंटरटेनमेंट के आयोजक को धन्यवाद दिया। कहा कि जामताड़ा जैसे स्थान पर मॉडलिंग और डांसिंग के लिए ऑडिशन आयोजन कर वैसे युवक युवतियों का सपना पूरा करने का काम कर रहे हैं।
वहीं समाज सेवी आभा आर्या ने बताया की बॉबी इंटरटेनमेंट ने मॉडलिंग और डांसिंग का ऑडिशन जामताड़ा जैसे छोटे जिले में हो रहा है जो बहुत ही सौभाग्य की बात है। मॉडलिंग और डांसिंग में लोगों को प्लेटफार्म नही मिल पाता है। लेकिन अब जामताड़ा के भी युवक युवतियां अपना जलवा दिखा पाएंगें।
Comments are closed.