
– पीड़ित दुकानदारों को उचित मुआवजा देकर जल्द पुनर्वासित करें प्रशासन: चमेली देवी


जामताड़ा।
होलिका दहन से 1 दिन पूर्व बुधवार की रात जामताड़ा- दुमका रोड स्थित बस स्टैंड के समीप सड़क किनारे फुटपाथ पर बनी पांच अस्थायी दुकान जलकर राख हो गई। बुधवार की रात करीब दो- ढाई बजे के बीच आग लगी की घटना हुई।जिसमें जूता-चप्पल रिपेयरिंग के सामान, चाय की दुकान, रजाई-गद्दा निर्माण करने वाली दुकान व होटल जलकर खाक हो गया।
अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की घटना से उन गरीबों की होली फीकी हो गई जो इन दुकानों के भरोसे अपना जीविकोपार्जन करते थे। पीड़ित दुकानदारों ने कहा कि इसी से परिवार का भरन-पोषण करते थे। आग लगने की जानकारी रेलवे साइडिंग में काम करने वाले कर्मियों ने पीसीआर वैन को दी। पीसीआर वैन ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद अहले सुबह विष्णु भैया मेमोरियल फाउंडेशन की संरक्षक चमेली देवी पहुंची और प्रशासन को घटना से अवगत कराया। साथ ही दुकानदारों को उचित मुआवजा देने की मांग की।
चमेली देवी ने पीड़ित दुकानदारों को सांत्वना दिया और तत्काल जामताड़ा एसडीओ संजय पांडे से फोन पर बात कर घटना संबंधी जानकारी दी। उन्होंने पीड़ित दुकानदारों को तत्काल मुआवजा देने और पुनर्वास करने की मांग की। चमेली देवी ने कहा कि यह घटना विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हुई है। इसलिए विद्युत विभाग को इसका हर्जाना भुगतान करना चाहिए। उन्होंने तत्काल जिला प्रशासन से पीड़ित दुकानदारों को क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की है। इस संदर्भ में चमेली देवी ने कहा कि वह उपायुक्त से भी बात कर मामले को रखेंगी और स्थानीय दुकानदारों को उचित मुआवजा दिलवाने का काम करेंगी। ताकि उनके रोजी रोजगार का फिर से जुगाड़ हो सके। मौके पर पीड़ित दुकानदारों के अलावे भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।