जामताड़ा।
दीपावली को लेकर जामताड़ा में पटाखों का बाजार सज गया है। प्रशासन की अनुमति से गांधी मैदान ,गर्ल्स हाई स्कूल मैदान सहित बाजार में भी पटाखे बिक रहे हैं। पटाखे के खरीदारों की श्रृंखला में पुरुष, महिला और बच्चे भी शामिल हैं। बुधवार एसडीओ संजय कुमार पांडेय ने गांधी मैदान तथा बाजार स्थित पटाखों की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संतुष्टि जाहिर की और जो आवाज वाले पटाखे थे उन्हें अलग हटाने का निर्देश दिया है। एक अनुमान के मुताबिक जिला में लगभग दो करोड़ के पटाखे का कारोबार होने की संभावना है। बाजार को देखते हुए दुकानदारों में भी उत्साह देखा जा रहा है।
Comments are closed.