JAMTARA – धनबाद में आंदोलन कर रहे छात्राओं के साथ मारपीट मामले में विधायक डॉ इरफान और भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल आमने-सामने
जामताड़ा
जैक बोर्ड की ओर से 12वीं का रिजल्ट जारी करने बाद छात्र एवं छात्र संगठन की ओर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। छात्रों में आक्रोश गहराने लगा है। वही मामले को लेकर जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी और भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल आमने सामने आ गए हैं। विधायक ने जहां कहा कि आंदोलन कर रहे लोग छात्र नहीं थे, विद्यार्थी परिषद के नेता थे। वहीं भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने विधायक पर अपने विकास की राजनीति और सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है।
बोर्ड की ओर से जारी 12वीं के रिजल्ट के विरोध में धनबाद में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण व्यवहार किए जाने के मामले में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने खुलकर कहा कि छात्रों पर सख्ती नहीं की गई है। आंदोलन कर रहे लोग भगवाधारी थे और भाजपा के इशारे पर काम कर रहे थे। उसमें कोई छात्र नहीं था। कहा कि आंदोलनकारी धैर्य रखें। हेमंत सरकार ने कोरोना काल में लोगों की जान बचाने का काम किया है और यह सारे लोग उस समय घर के अंदर बंद थे । वहीं भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने पलटवार करते हुए कहा कि विधायक इरफान अंसारी अगर इतने ही सरकार के हितैषी है तो पिछले 1 महीने से सुर्खियों में क्यों थे। क्यों अपने सरकार को अस्थिर करने में लगे हुए थे।अब मामला जांच एजेंसी तक पहुंच गया है। उनका उद्देश्य सिर्फ अपना विकास करना है और इसी के लिए वे विधायक बने हैं। उन्हें सरकार की चिंता नहीं है।
Comments are closed.