जामताड़ा।
साइबर अपराध पर अंकुश लगाने और साइबर अपराधियों तक सहजता से सिम कार्ड पहुंचने पर रोक लगाने को लेकर साइबर थाना पुलिस की मुहिम तेज हो गई है। इस संदर्भ में पुलिस मुख्यालय रांची से भी निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी के तहत सोमवार को शहर के सिम विक्रेताओं के साथ साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार राय ने बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य सिम विक्रेताओं को जागरूक करना है ताकि सिम और मोबाइल की बिक्री गलत हाथों में नहीं हो। साथ ही उन्होंने विक्रेताओं को सिम अथवा मोबाइल फोन बेचे जाने पर उनका आईडी प्रूफ इत्यादि लेने और उसका अलग से एक रजिस्टर मेंटेन करने का निर्देश दिया है।
इस संदर्भ में साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार राय ने बताया कि साइबर अपराध पर रोक लगाने के साथ-साथ सिम विक्रेताओं तथा फोन के रिटेलरों को सुरक्षा प्रदान करना भी पुलिस की जिम्मेवारी है। यह डीलर अथवा रिटेलर कंपनी के द्वारा निर्धारित मैंडेटरी को फॉलो करते हैं। लेकिन कई चीजों की जानकारी नहीं रहने के कारण बाद में परेशानी होती है। इसी के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि समय आने पर पुलिस को इनका सहयोग भी मिले और पुलिस उन्हें सुरक्षा भी प्रदान कर सके। साथ ही उन्होंने जानकारी दिया कि इस संदर्भ में पुलिस मुख्यालय की ओर से भी निर्देश दिया गया है। मौके पर सिम विक्रेता शंभू कुमार, महेश बनर्जी सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.