Jamtara Chhath Puja News- चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू, घाट की सफाई का पूर्व अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

485

जामताड़ा।
जामताड़ा में छठ व्रतियों को छठ घाट पर बेहतर सुविधा मिले इसके लिए नगर पंचायत जामताड़ा की ओर से प्रयास प्रारंभ कर दिया गया है। शहरी क्षेत्र अंतर्गत 8 छठ घाट तथा अजय नदी घाट की साफ-सफाई नगर पंचायत की ओर से शुरू करवा दी गई है। इसके अलावा वहां ब्लीचिंग का छिड़काव, चुना से मार्किंग, रोशनी की व्यवस्था नगर पंचायत की ओर से की जा रही है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम की तैयारी की जा रही है।

नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने राजा बांध, सरकार बांध, घोष बांध, अजय नदी सहित सभी घाटों का बारी-बारी से निरीक्षण किया और सफाई कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छठ पर्व को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी साफ सफाई का लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं और उनका भी निर्देश है कि समय सीमा के अंदर छठ घाट की विधिवत साफ सफाई और संपूर्ण व्यवस्था की जाए। इस निर्देश के आलोक में भी जामताड़ा नगर पंचायत की ओर से सारी व्यवस्था समय सीमा के अंदर करने का काम पूरा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था हर साल की भांति इस साल भी पुख्ता रहेगी। इस संदर्भ में पुलिस विभाग का सहयोग मिलने का उन्होंने आश्वासन दिया। साथ ही एसपी से इस संदर्भ में बात कर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करवाने की उन्होंने बात कहीं।

छठ घाट पर समुचित व्यवस्था को लेकर वार्ड पार्षदों एवं संबंधित पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेवारी:
आस्था का पर्व छठ को देखते हुए नगर पंचायत जामताड़ा द्वारा नगर में कई तालाबों जल स्रोतों का साफ-सफाई और जीर्णोद्धार का काम जोरों पर चल रहा है। जिसकी एक विधिवत बैठक कर नगर पंचायत के पार्षदों एवं नगर पंचायत में जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारियों को नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। तदनुसार प्रत्येक वार्ड में जिन तालाबों पर छठ का अर्घ्य पड़ता है, उन तालाबों एवं आसपास की सफाई की जिम्मेदारी उक्त वार्ड के वार्ड पार्षद के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी करेंगे। इसके लिए नगर पंचायत द्वारा सफाई कर्मचारियों एवं विद्युत व्यवस्था को देखरेख के लिए कई टीम बनाई गई है। इस आशय की जानकारी नगर पंचायत के अध्यक्ष रीना कुमारी ने संवाददाताओं को दिया।

जामताड़ा के अजय नदी घाट पर हो रहे छठ घाट के निर्माण सड़क की मरम्मती एवं नदी घाट के आसपास के सफाई का निरीक्षण करने आए नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने बताया कि नगर पंचायत जामताड़ा द्वारा छठ के निमित्त लिए गए फैसले सराहनीय है। पूर्व की भांति इस वर्ष भी छठ घाटों, नदी, तालाब की सफाई, औषधियों का छिड़काव, मोहल्ला सड़क में बिजली प्रबंधन, साथ ही साथ छठ घाटों में निर्वाध बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाई गई है, जो सराहनीय है। अजय नदी पर बन रहे छठ घाट पर संतोष व्यक्त करते हुए मंडल ने कहा कि घाट अति आकर्षक एवं छठ व्रतियों के लिए सुविधा युक्त होगा। ताकि छठ पर्वव्रतियों को कोई कठिनाई ना हो। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने नगर पंचायत जामताड़ा द्वारा छठ को लेकर उठाए जा रहे कदम की प्रशंसा की। कहा नगर पंचायत जामताड़ा द्वारा छठ पर्व को देखते हुए जो भी छठ व्रतियों के लिए सुविधा उपलब्ध कराया जा सकता है करने का भरपूर प्रयास किया है, जो सराहनीय है। मौके पर वार्ड पार्षद चंडीदास भंडारी, आलोक किस्कु, निलेश कुमार, मधुसुदन चंद्र, सजल दत्ता, झण्टू साहा, प्रभास हेंब्रम, लखिंदर सिंह, सुकुमार सरखेल, पिंटू गुप्ता सहित कई जिम्मेदार एवं प्रतिष्ठित नागरिक व्यक्ति उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More