जामताड़ा।
भारत के आजादी के 75वें वर्षगांठ में देश के सभी भागों में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को जामताड़ा वीर कुंवर सिंह चौक के सामने स्थित जन औषधि केंद्र में अमृत महोत्सव के रूप में आजादी का 75 वां वर्षगांठ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल, सिविल सर्जन डॉ एसके मिश्रा, एडिशनल पीसीसीएफ कम निदेशक दुमका सत्यजीत सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वीरेंद्र मंडल ने आजादी के 75वें वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव में शामिल होने एवं आयोजन समिति को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शुभकामना दिया।
मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल पर देशभर में हजारों जन औषधि केंद्रों को खोला गया है। इससे सर्वजन को सस्ते में दवाइयां उपलब्ध हो रही है। देश में ऐसे गरीब परिवार जिनको दवाइयों की आवश्यकता है, परंतु ब्रांडेड दवाइयों के ऊंचे दाम के कारण गरीब लोग खरीद नहीं पा रहे हैं। जन औषधि केंद्रों में जेनेरिक दवाइयां सस्ते दामों पर उपलब्ध है। अब दवाइयों के अभाव से किसी गरीब की जान नहीं जाएगी।इसी दृष्टि से मोदी सरकार द्वारा जन औषधि केंद्रों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रोपराइटर ज्योति नरनोलिया ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानीयों के परिजन को अंग वस्त्र देकर मुख्य अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जन औषधि केंद्र की प्रोपराइटर स्वाति नरनोरिया सहित विकास नरनोलिया, रंजीत प्रसाद यादव, प्रो महेंद्र सिंह, ताराचंद नरनोलिया, बदन सेन, रोहित अग्रवाल उपस्थित थे। मंच संचालन किशोर नारोलिया ने किया।
Comments are closed.