जामताड़ा।
बंधन बैंक के फील्ड ऑफिसर से जामताड़ा थाना क्षेत्र के चिरुनबांध और मुचियाडीह के बीच अपराधियों ने 103000 रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। तीन नकाबपोश अपराधियों ने फील्ड ऑफिसर मंटू कुमार मांझी की बाइक में टक्कर मारकर गिरा दी और उसका बैग छीन लिया। जिसमें ₹103000 नगद सहित अन्य सामान थे। बता दें कि एक सप्ताह के अंदर अपराधियों ने दूसरी लूट की घटना को अंजाम दिया है। बीते 28 सितंबर को जामताड़ा थाना क्षेत्र के चेंगाईडीह के समीप सीएसपी संचालक से हुए ₹100000 की छिनतई का अभी खुलासा भी नहीं हुआ कि शुक्रवार को
मंटू ने बताया कि वह बंधन बैंक में फील्ड ऑफिसर का काम करते हैं और स्वयं सहायता समूह से पैसा कलेक्शन करने चिरुनबांध गांव गए हुए थे। वहां से लौटने के क्रम में अपराधियों ने मुचियाडीह के समीप उनके बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गिर गया। उसके बाद अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर उनका बैग छीन लिया। जिसमें कलेक्शन किए हुए ₹103000 नगद, टैब व अन्य सामान लूट कर चलते बने। पीड़ित ने बताया कि तीनों अपराधी पल्सर बाइक पर सवार थे और चेहरे को कवर किया हुआ था। इस घटना में फील्ड ऑफिसर का दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया है। घटना के बाद उन्होंने तत्काल जामताड़ा थाना को इसकी सूचना दी है। पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है।
Comments are closed.