अजीत कुमार ,जामताड़ा,10 अप्रैल
कोडरमा लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत आज इवीएम में बंद हो गई.
चाक-चौबंद व्यवस्था में मतदान सुबह ७ बजे प्रारंभ हुआ. शाम ४ बजे तक
मतदाताओं की कतार बूथ पर देखी गई. भयमुक्त होकर लोगों ने मताधिकार का
प्रयोग किया. खासकर महिला मतदाताओं की उपस्थिति दमदार रही. सुबह से ही
मतदान को लेकर महिलाओं में उत्साह देखा गया. गिरिडीह जिला के चार
विधानसभा में में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रारम्भ हुआ. १६वी लोकसभा
चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाँव पर लगी हुई है. अबतक यह झाविमो
सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी का संसदीय और गृह क्षेत्र के रूप में जाना जाता
है लेकिन इस बार झाविमो के प्रत्याशी प्रणव वर्मा है, वही कांग्रेस से
तिलकधारी सिंह किस्मत आजमा रहे है तो भाजपा से रविन्द्र राय की इज्जत
दाँव पर लगी हुई है जबकि भाकपा माले के राजकुमार यादव भी पूरी जोर आजमाइश
कर रहे है. बहार हाल सबो की किस्मत अब इवीएम में बंद हो गई है, १६ मई का
परिणाम बताएगा की सेहरा किसके सिर बंधता है.
Comments are closed.