JAMTARA-11 साइबर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे एसपी ने किया खुलासा मेडिकल जांच के बाद भेजा गया जेल

155
AD POST

JAMTARA  साइबरअपराधियों के विरुद्ध जामताड़ा जिला में चलाए जा रहे व्यापक अभियान में जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें 11 शातिर साइबर अपराधी फिशिंग की घटना को अंजाम देते हुए रंगे हाथों दबोचे गए हैं। साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी नारायणपुर एवं करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से की गई है। इस दौरान 2 दर्जन से अधिक मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, लैपटॉप और एक बाइक सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है। पूरे मामले का खुलासा एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने मंगलवार को साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया।
VO: एसपी दीपक सिन्हा ने बताया कि साइबर थाना पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है। जो 11 साइबर अपराधी पकड़े गए हैं उसमें आधा दर्जन से अधिक साइबर अपराधियों का पुराना अपराधिक इतिहास है। जो पूर्व में जेल जा चुके हैं। एसपी ने यह भी बताया कि लाख जागरूकता के बावजूद यह साइबर अपराधी अपना ट्रैक चेंज नहीं कर रहे हैं। जेल से छूटने के बाद पुनः साइबर अपराध में लिप्त हो जा रहे हैं। गिरफ्तार साइबर अपराधी में सूबेदार समीम अंसारी, परवेज अंसारी, मुस्ताक अंसारी, फिरदोस अंसारी पुराना अपराधिक इतिहास है, जो पूर्व में जेल जा चुके हैं। इसके अलावा विजय दास, दीपक दास, पप्पू दास, महेश्वर मंडल, आफताब अंसारी और आलम अंसारी का भी कई मामलों में साइबर थाना पुलिस ढूंढ रही थी। इस दौरान साइबर अपराधियों के पास से 27 मोबाइल फोन, 37 सिम कार्ड, 8 एटीएम कार्ड, दो चेक बुक, 8 पासबुक, एक आधार कार्ड, एक लैपटॉप और एक बाइक बरामद किया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एसपी सिन्हा ने बताया कि बेहतर कार्य करने वाले साइबर थाना की रेड टीम को जिला स्तर से रिवार्ड दिया जाएगा और इंस्पेक्टर एवं डीएसपी के संदर्भ में मुख्यालय को भी सम्मानित करने को लिखा जाएगा। तथा जिला स्तर से उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More