जमशेदपुर -विश्व को कोरोना मुक्त करने के लिए हिन्दू पीठ जमशेदपुर के प्रांगण में श्री सिद्धि विनायक की विशेष पूजा संपन्न.
जमशेदपुर.
आज गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर जमशेदपुर हिन्दू पीठ जमशेदपुर के प्रांगण में अवस्थित श्री सिद्धि विनायक जी की विशेष पूजा अर्चना हिन्दू पीठ के सदस्यों के द्वारा किया गया।हिन्दू पीठ के अध्यक्ष अरूण सिंह ने बताया कि कोबीड 19 के नियमों का पालन करते हुए कम से कम सदस्यों को ही इस विशेष पूजा मे शामिल किया गया है।जहाँ पूरा विश्व कोरोना वायरस से उत्पन्न बीमारी के गिरफ्त में हैं इसको देखते हुए विशेष पूजा के माध्यम से भगवान गणपति जी से आग्रह किया गया कि पूरे विश्व को कोरोना से मुक्ति देने की कृपा करें।
आज के कार्यक्रम में भीष्म सिंह,प्रकाश दूवे,दीनानाथ मिस्रा,सोमनाथ,उज्वल,गोलू, विजय अग्रवाल,सुधीर सिंह शामिल हुए।
Comments are closed.