JAMSJHEDPUR
जलियांवाला बाग़ ट्रेन के 21 जून से फिर से आरंभ करवाने के सफल प्रयास के लिये सिख समाज की ओर से,सिख समाज के कुलवंत सिंह बंटी, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा,सतबीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया,सुखविंदर सिंह साबी,इंदरजीत सिंह,मंदीप सिंह ने सांसद विद्युत वरण महतो को अंगवस्त्र पहना कर एवं मुह मीठा करा कर उनका अभिनंदन एवं धन्यवाद किया, जैसा कि ज्ञात है पिछले एक वर्ष से ज्यादा समय से कोरोना महामारी के कारण टाटानगर से पंजाब के लिये ट्रैन का परिचालन बंद था,सिख समुदाय के लोगो को धार्मिक स्थलों के साथ साथ अपने निजी कारणों के लिये भी जाने के लिये काफी परेशानी थी, माननीय सांसद के प्रयास से फिर से ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया,सांसद ने कहा कि जल्द ही जलियांवाला बाग के साथ जम्मूतवी का भी परिचालन शुरू करने का प्रयास किया जायेगा
Comments are closed.