JAMSHEPUR TODAY NEWS : टायो और केबूल कंपनी पर विचार कर रही है सरकार- हेंमत सोरेन

जमशेदपुर।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरकार बंद पड़ी कंपनी को खोलने के लिए विचार कर रही है। उन्होंने कहा हैं कि उनके संज्ञान में केबूल कंपनी और टायो कंपनी का मामला भी है। वे इसको लेकर काफी गंभीर है। उन्होंने कहां कि सरकार इसको लेकर प्रयत्नशील है कि बंद समुह को कैसे खोला जाए । उन्होंने कहा है कि इस पर सरकार सबंधित विभाग को दिशा-निर्देश दिया है। और वह इस पर कार्य कर रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें भी मालूम है कि टायो और केबुल और भी कई कंपनी बंद है इस पर विभाग चिंतन कर रहा हैं। और संबधित समूह के साथ वो पूरा कैसे स्टार्ट हो या नए तरीके से या पुराने तरीके से चलाया जाय।इस पर चर्चा में हैं।और इस समस्या का समाधान भी जल्द हो जायेगा।