जमशेदपुर -जनता अवसर दे तो जुगसलाई को बनाऊंगा कृषि उन्नत विधानसभा : मुचिराम बाउरी

92
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुचिराम बाउरी ने कहा कि इसबार यदि जनता द्वारा उन्हें आशीर्वाद मिला तो जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र को कृषि उन्नत बनाएंगे। कहा कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का भाजपा ने कार्ययोजना तैयार की है। यह डबल इंजन की सरकार से ही संभव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपा ने गाँव, ग़रीब और किसानों के विकास पर बल दिया। कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 31256 और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11151 किसानों को योजना की राशि सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचाकर लाभांवित किया गया। उन्नत कृषि तकनीक से किसानों को लाभ मिले इस दिशा में भी जरूरी प्रयास होंगे। भाजपा प्रत्याशी मुचिराम बाउरी ने उक्त बातें रविवार को जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के पटमदा, बोड़ाम के ग्रामीणों और किसानों को संबोधित करने के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने बोड़ाम में महिलाओं संग भी जगह-जगह बैठकें कर भाजपा सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए वोट का आग्रह किया। कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में 15735 घरों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचाय का निर्माण संभव हुआ। वहीं लगभग चौबीस हज़ार महिलाओं को धुएँ से आज़ादी मिल सकी है जिन्हें उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर और चूल्हा मुफ़्त में सरकार ने मुहैया कराया गया। रघुवर सरकार ने विद्युतीकरण पर ज़ोर दिया है और जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत हर घर में बिजली पहुँच चुकी है। वहीं मतलाडीह में एक विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण भी कराया जा रहा है। अबकी गाँव और शहरी क्षेत्रों में भी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है। भाजपा प्रत्याशी मुचिराम बाउरी ने रविवार शाम को पटमदा के सुविख्यात हाथी खेदा मंदिर के पुरोहित गिरजा प्रसाद सिंह के चाची के श्राद्ध कार्यक्रम में भी सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इधर देर शाम भाजपा नेता पंकज मिश्रा के नेतृत्व में खड़ंगाझार बाज़ार में मुचिराम बाउरी के पक्ष में पदयात्रा कर वोट की अपील की गयी। पटमदा मंडल अध्यक्ष मंटु चरण दत्ता ने विभिन्न बूथ अध्यक्षों और भवन प्रमुखों संग बैठकें आयोजित कर भाजपा के पक्ष में बहुमत हासिल करने की रणनीति बनाई। गोविंदपुर मंडल में जिला मंत्री विमल कांत झा और मंडल अध्यक्ष रंजन सिंह ने भी जनसंर्पक चलाकर भाजपा के पक्ष में मतदान का अपील किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More