JAMSHEDPUR -जुगसलाई नगरपालिका (अब नगर पर्षद) में वर्षों से सफाई कर्मी के रुप में कार्यरत मजदूरों के स्थायीकरण में भेदभाव बरतने का आरोप | Bihar Jharkhand News Network

JAMSHEDPUR -जुगसलाई नगरपालिका (अब नगर पर्षद) में वर्षों से सफाई कर्मी के रुप में कार्यरत मजदूरों के स्थायीकरण में भेदभाव बरतने का आरोप

0 297
AD POST
जमशेदपुर  – जुगसलाई नगरपालिका (अब नगर पर्षद) में वर्षों से सफाई कर्मी के रुप में कार्यरत मजदूरों के स्थायीकरण में भेदभाव बरता जा रहा है. उक्त आऱोप सफाईकर्मी कन्हैया मुखी एवं गुरूवारी मुखी ने लगाया है. दोनों को सफाईकर्मी के रुप में नगरपालिका में कार्य करते हुए 35 वर्ष हो गए. लेकिन उन्हें श्रम अधिनियम के तहत मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रखा गया है. दोनों ने बताया कि उनके बाद सेवा में आए सफाईकर्मियों को स्थायी कर दिया गया है. जबकि उनके साथ भेदभाव बरता गया. दोनों ने कहा कि इतनी लंबी अवधि तक सेवा देने के बाद भी अभी तक सर्विस बुक नहीं दिया गया है. पीएफ नहीं कटता है, स्वास्थ्य सुविधा के तहत ईएसआई की सुविधा नहीं है. दोनों सफाईकर्मियों ने कहा कि इस मामले में संचिका राज्य़ मुख्यालय भेजने की बात कही जाती है. लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आता है.
AD POST
दूसरी ओर इस मामले की जानकारी झारखंड मजदूर यूनियन को होने के बाद यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव से मिला तथा दोनों मजदूरों के स्थायीकरण एवं सरकार की ओर से प्रदत सुविधाएं देने की मांग की. यूनियन केंद्रीय सचिव सह समाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी ने दोनों सफाईकर्मियों के स्थायीकरण के मामले में नगर विकास विभाग को संचिका भेजे जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो दुर्गा पूजा के बाद कार्यालय का घेराव एवं आंदोलन किया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में सुधाकर लोहर, प्रदीप महतो, भूपति सरदार, किसनों हेंब्रम, राजकुमार महतो, छोटे सरदा आदि शामिल थे.
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

12:49