JAMSHEDPUR
बोड़ाम के डाकबंगला (सीआरपीएफ कैम्प) में किसान मजदूर संघ एवं नाम्या फाउंडेशन की ओर से आयोजित एकदिवसीय रक्तदान शिविर में शामिल हुए पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता एवं नाम्या फाउंडेशन के संरक्षक श्री कुणाल षाड़ंगी सहित कई गण्यमान्य। अतिथियों ने रक्तदाताओं का हौसला अफजाई किया ।
बोड़ाम के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री परेश दत्ता की किसान मजदूर संघ टीम ने 96 चौकों के साथ 384 रिकाॅर्ड रन जुटाए, यानि शिविर में 96 युनिट रक्त संग्रह हुआ ।
पीपुल प्रीमियर लीग दिनों दिन रोचक होता जा रहा है। टीमों के मध्य अव्वल बने रहने की प्रतिस्पर्धा ने लीग मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। प्रतिदिन पीपीएल के स्कोर बोर्ड में बड़े फेरबदल देखे जा रहे हैं। कोरोना महा संक्रमणकाल के चुनौतीपूर्ण समय में जमशेदपुर को रक्त की किल्लत से बचाने के पुनीत सोच के साथ नम्या फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने जिला प्रशासन, मारवाड़ी युवा मंच, तारापद सरोजिनी ट्रस्ट एवं यंग इंडियंस के साथ मिलकर आईपीएल की तर्ज़ पर पीपीएल का शुरुआत किया था। जहां मा रैंकिनी कोविड केयर टाॅप पर चल रही थी उसे पछाड़कर अब मानगो टाइगर्स PPL स्कोर बोर्ड में शीर्ष पर पहुंच गई है । इंडियन प्रीमियर लीग की भाँति ही यह शायद पहला मौका है जहाँ टीमें रक्तदान के पुनीत यज्ञ में शामिल होकर क्रिकेट के रोमांच का लुफ्त ले रही है। आज रविवार को किसान मजदूर संघ की टीम ने ताबड़तोड़ 96 चौके लगाकर अपने टीम का स्कोर 384 किया। ग्रामीण रक्तदाताओं को लॉकडाउन के सख्त पाबंदियों के बीच शहर आकर ब्लड बैंक में रक्तदान करने में परेशानियों को देखते हुए विशेष प्रबंध किया गया है।
शिविर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बिमल बैठा, ओबीसी मोर्चा के कोल्हान प्रमण्डल प्रभारी श्री हलधर नारायण शाह, ओबीसी मोर्चा के महानगर जिलाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र प्रसाद, भाजयुमो के प्रदेश आई टी शेल संयोजक श्री अमरजीत सिंह राजा, परसुडीह अंश के जिला पार्षद सुदिप्तो दे राणा, सुखदेव सिंह, तापस चटर्जी, काशीनाथ सिंह, अंगत सिंह, मंगल सिंह, सुकुमार प्रामाणिक, गणेश महतो सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
रक्तदान शिविर में शामिल हुए प्रदेश प्रवक्ता श्री कुणाल षाड़ंगी एवं वरिष्ठ भाजपाई ।
बोड़ाम के डाकबंगला (सीआरपीएफ कैम्प) में किसान मजदूर संघ एवं नाम्या फाउंडेशन की ओर से आयोजित एकदिवसीय रक्तदान शिविर में शामिल हुए पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता एवं नाम्या फाउंडेशन के संरक्षक श्री कुणाल षाड़ंगी सहित कई गण्यमान्य। अतिथियों ने रक्तदाताओं का हौसला अफजाई किया ।
बोड़ाम के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री परेश दत्ता की किसान मजदूर संघ टीम ने 96 चौकों के साथ 384 रिकाॅर्ड रन जुटाए, यानि शिविर में 96 युनिट रक्त संग्रह हुआ ।
पीपुल प्रीमियर लीग दिनों दिन रोचक होता जा रहा है। टीमों के मध्य अव्वल बने रहने की प्रतिस्पर्धा ने लीग मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। प्रतिदिन पीपीएल के स्कोर बोर्ड में बड़े फेरबदल देखे जा रहे हैं। कोरोना महा संक्रमणकाल के चुनौतीपूर्ण समय में जमशेदपुर को रक्त की किल्लत से बचाने के पुनीत सोच के साथ नम्या फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने जिला प्रशासन, मारवाड़ी युवा मंच, तारापद सरोजिनी ट्रस्ट एवं यंग इंडियंस के साथ मिलकर आईपीएल की तर्ज़ पर पीपीएल का शुरुआत किया था। जहां मा रैंकिनी कोविड केयर टाॅप पर चल रही थी उसे पछाड़कर अब मानगो टाइगर्स PPL स्कोर बोर्ड में शीर्ष पर पहुंच गई है । इंडियन प्रीमियर लीग की भाँति ही यह शायद पहला मौका है जहाँ टीमें रक्तदान के पुनीत यज्ञ में शामिल होकर क्रिकेट के रोमांच का लुफ्त ले रही है। आज रविवार को किसान मजदूर संघ की टीम ने ताबड़तोड़ 96 चौके लगाकर अपने टीम का स्कोर 384 किया। ग्रामीण रक्तदाताओं को लॉकडाउन के सख्त पाबंदियों के बीच शहर आकर ब्लड बैंक में रक्तदान करने में परेशानियों को देखते हुए विशेष प्रबंध किया गया है।
शिविर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बिमल बैठा, ओबीसी मोर्चा के कोल्हान प्रमण्डल प्रभारी श्री हलधर नारायण शाह, ओबीसी मोर्चा के महानगर जिलाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र प्रसाद, भाजयुमो के प्रदेश आई टी शेल संयोजक श्री अमरजीत सिंह राजा, परसुडीह अंश के जिला पार्षद सुदिप्तो दे राणा, सुखदेव सिंह, तापस चटर्जी, काशीनाथ सिंह, अंगत सिंह, मंगल सिंह, सुकुमार प्रामाणिक, गणेश महतो सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
Comments are closed.