जमशेदपुर
नागरिक सुविधा मंच झारखंड कीआज दुर्गा मंदिर काशीडीह में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई जिसमें शहर के कोने कोने से प्रबुद्ध नागरिकों का जमावड़ा लगा।इस दौरान एक समिति का गठन भी हुआ जो जनता के मौलिक अधिकारों की रक्षा की दिशा में कार्य करेगी।समिति का आगे चलकर विस्तार किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के दौरान मंच के संरक्षक अभय सिंह ने पिछले 80साल से चालू जुबिली पार्क की बंद सड़क को चालू करने के लिए चरणबद्ध आंदोलन का आगाज़ किया।मंच की ओर से तय किया गया कि जुबिली पार्क के मुद्दे पर मंत्री चंपई सोरेन,मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद विद्युत महतो, विधायक सरयू राय, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक रामदास सोरेन,विधायक संजीव सरदार और केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जी से भी मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उसके बाद महामहिम राज्यपाल, झारखंड सरकार के विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश से भी मिलकर वस्तुस्थिति की जानकारी दी जाएगी। इसी बीच साकची गोल चक्कर, सोनारी एयरपोर्ट , बिष्टुपुर बैंक ऑफ बड़ौदा एवं मानगो गोल चक्कर के पास हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
आगामी 28 सितंबर दिन मंगलवार को साकची जैन भवन से जुबिली पार्क गेट तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मौन यात्रा जुलूस निकाला जाएगा।
आगामी जमशेदपुर की जनता को जागरूक करने के लिए और अपनी मांगों को लेकर एक महाधरना साक्ची गोल चक्कर में रखा जाएगा ।उसके बाद जुबली पार्क गेट से साकची गोल चक्कर तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा।
शहर के बुद्धिजीवी एवं अधिवक्ताओं से मिलकर भी उनसे इस कार्यक्रम को लिए सफल बनाने की अपील की जाएगी।
Comments are closed.