JAMSHEDPUR -भाजपा नेता विकास सिंह दल बल के साथ पहुंचे उलीडीह थाना, किसान बिल के समर्थन में उतरे पुलिस अधिकारियों के ऊपर दर्ज कराया मुकदमा ,बंदी सफल कराने के लिए पुष्प हार देकर सम्मानित करने का किया प्रयास
भाजपा नेता विकास सिंह दल बल के साथ पहुंचे उलीडीह थाना, किसान बिल के समर्थन में उतरे पुलिस अधिकारियों के ऊपर दर्ज कराया मुकदमा ,बंदी सफल कराने के लिए पुष्प हार देकर सम्मानित करने का किया प्रयास
JAMSHEDPUR
किसान बिल के विरोध की बंदी में उलीडीह थाना की गश्ती जीप के ध्वनि यंत्र से दुकानदारों को बंद करने के आह्वान के खिलाफ आज भाजपा नेता विकास सिंह ने डिमना रोड के दुकानदारो के साथ जाकर उलीडीह थाने में प्रदर्शन कर पुलिस अधिकारी के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया । विकास सिंह ने कहा कि अगर खाकी से प्यार नहीं तो खादी में आपका स्वागत है। विकास सिंह ने बताया कि प्रातः 7:30 बजे से अनेकों दुकानदारों ने फोन किया कि पुलिस की गश्ती जीप ध्वनि यंत्र से दुकान बंद करने का आह्वान कर रही है ।.कई दुकानदार तो दुकान छोड़कर भाग गये और कईयों ने अपने दुकान का ताला नहीं खोला। कुछ देर बाद भाजपा नेता विकास सिंह को स्थानीय दुकानदारों ने वीडियो फुटेज उपलब्ध कराया जिसमें साफ दिख रहा है कि उलीडीह पुलिस की गश्ती गाड़ी और पीसीआर की गाड़ी दुकानदारों को बंद करवाने का भय दिखा रही है। विकास सिंह ने स्थानीय दुकानदारों के साथ पुलिस थाना में प्रदर्शन कर पुलिस के इस कार्य का जमकर विरोध किया और कहा कि पुलिस को स्पष्ट करना चाहिए कि किस के भय से और किसे खुश करने के लिए इस तरह का कार्य पुलिस ने किया है।विकास सिंह ने बंदी को सफल बनाने के लिए राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे पुलिस अधिकारियों को पुष्पाहार देकर सम्मानित करने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने हार लेने से इनकार करते हुए कहा कि सुबह जो अधिकारी थे उनसे गलती हुई है, सुबह हम ड्यूटी में नहीं थे। विकास सिंह ने मुकदमे दर्ज कराते हुए कहा है कि जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक को मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी को निलंबित करना चाहिए। अगर संबंधित अधिकारी निलंबित नहीं होता है तो दुकानदार भाइयों के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से विकास सिंह , राजेश साहू,दुर्गा दत्ता ,विजय सिंह ,विजय ओझा ,छोटेलाल सिंह ,शीतल रजक, जीतू गुप्ता ,अजय लोहार ,पंकज सुमन शर्मा ,सुशील शर्मा, पंकज गुप्ता, मनोज राय , राकेश चौबे ,अतीश चौधरी, प्रमोद कुमार मिश्रा ,नीरज गुप्ता, हेमंत सिंह ,सुरेश प्रसाद ,विकेश दुबे, राजा सिंह, महेश सिंह, अजीत गोयल, संजू देवी, मुख्य रूप से शामिल हुए
Comments are closed.