जमशेदपुर में कृषि कानूनों के विरुद्ध आहूत भारत बंद के समर्थन में चौपाल बिस्टुपुर स्थित वोल्टास बिल्डिंग के नजदीक लगाई गई। सोमवार को किसान आंदोलन एकजुटता मंच के तत्वाधान में वोल्टास बिल्डिंग, बिस्टुपुर में किसान आंदोलन समर्थकों ने सरकार के विरुद्ध नारे लगये तथा जुलूस की शक्ल में पैदल मार्च भी किया।
चौपाल के मंच से गुरुद्वारा सिंह सभा, मानगो के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू व किसान आंदोलन एकजुटता मंच के सुमित रॉय ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसानों की समस्या का हल नहीं निकला तो आंदोलन और तेज किया जायेगा। गीता सुंडी, सिया शरण डॉ राम कवींद्र ने भी सम्बोधित किया। बिस्टुपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से गुरचरण सिंह, दर्शन सिंह ने भी शामिल हो कर बंद समर्थन में नारे लगाए।
मंच संचालन मानगो गुरुद्वारा के सचिव जसवंत सिंह जस्सू ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन गुरचरण सिंह भोगल ने किया। मुख्यरूप से इक़बाल सिंह, बंटी सिंह, मनिंदर सिंह, राजपाल सिंह, हीरा सिंह, सुखदेव सिंह व सरबजीत सिंह ने उपस्थित होकर चौपाल को सफल बनाया।
Comments are closed.