JAMSHEDPUR।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा संपूर्ण शहर का ड्रोन मैपिंग करवाते हुए ड्रोन मैपिंग नियंत्रण प्रणाली की स्थापना पर कार्य प्रारंभ किया गया हैl पुरे प्रोजेक्ट की संभावना एवं बाधा का पता लगाने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जिला समाहरणालय बिल्डिंग ड्रोन मैपिंग कराते हुए 3D मैप तैयार किया गया हैl इस प्रोजेक्ट के द्वारा पूरे शहर का एक 3D मैप तैयार किया जाएगाl
इसके द्वारा भविष्य के लिए शहर के योजना निर्माण के लिए मदद मिलेगी साथ ही साथ अतिक्रमण एवं अवैध बिल्डिंग निर्माण पर भी नियंत्रण रखा जा सकेगा lइसकी सहायता से ट्रांसपोर्टेशन की प्लानिंग हेतु भी मदद मिलेगीl ड्रोन मैपिंग से प्रदूषण के स्रोतों पर पर भी निगरानी रखने के लिए प्रणाली विकसित की जा रही है l
उपायुक्त के द्वारा इस पूरे प्रणाली के निर्माण पर रूचि ली जा रही हैं एवं उनके द्वारा दिए गए बहुमूल्य सुझाव के द्वारा ही पूरी प्रणाली के डिजाइन निर्माण में सफलता मिली है l विशेष पदाधिकारी द्वारा आज इस प्रणाली हेतु प्रेजेंटेशन क़ो देखा गया और और आवश्यकतानुसार कुछ नई बिंदुओं को जोड़ने के लिए नगर प्रबंधक संदीप कुमार को निर्देशित किया गया
Comments are closed.