JAMSHEDPUR (02 JULY)
डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में ‘स्वर्गीय डॉ प्रभात कुमार’ जो हमारे बीच नही है उनकी याद में जमशेदपुर ब्लड बैंक में नई उड़ान एवं डॉ प्रभात फाउंडेशन के द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर लगाया गया था ।
इस रक्तदान शिविर झारखण्ड सरकार के मानीनय मंत्री सरयू राय , भाजपा के युवा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ,स्वर्गीय प्रभात की धर्मपत्नी अनामिका जी, दायित्व संस्था के अध्यक्ष एवं बस एसोसिएशन के दिलीप झा ,तथा संस्था नयी उड्डाण के ब्लड कोऑर्डिनेटर श्री सुमन पाण्डेय मौजूद थे ।
Comments are closed.