जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं चुनाव संचालन समिति के संयोजक को पूर्वी रेलवे की जोनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी का सदस्य नामित किया गया है। पूरी रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय द्वारा इस आशय का मनोनयन पत्र उन्हें सोमवार को डाक द्वारा प्राप्त हुआ। अपनी नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, रेलवे मंत्री पीयूष गोयल, मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री सरयू राय एवं प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ का धन्यवाद करते हुए मनोज कुमार सिंह ने कहा कि वह पूरा प्रयास करेंगे कि पूर्वी ज़ोन में रेलवे की सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में लाखों यात्री प्रतिदिन ट्रेनों में सफर करते हैं, उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे तथा इसके लिए जल्दी ही प्रमुख स्टेशनों का दौरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे के लिए कई बड़े कदम उठा रही है ताकि यात्रियों को लाभ मिल सके।
Comments are closed.