JAMSHEDPUR (02 JULY)।
भाजपा युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर की जिला कमिटी के विस्तार रविवार शाम झारखण्ड भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार की स्वीकृति तथा जिले में निवास करने वाले भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री गुंजन यादव तथा भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार की सहमति के पश्चात कर दी गयी। उक्त कमिटी में बतौर जिला पदाधिकारी भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष समेत 23 तथा कार्यामिति में कुल 26 लोगों को शामिल किया गया है। फ़िलहाल कार्यसमिति में दो स्थानों को रिक्त रखा गया है। इसके अलावे प्रदेश भाजयुमो के नेताओं को ससम्मान स्थाई आमंत्रित सदस्यों के रूप में स्थान दिया गया है। जिला भाजयुमो कि नवगठित कमिटी में :
● *अध्यक्ष :* अमरजीत सिंह राजा
● *उपाध्यक्ष :* श्वेता कुमारी, कृष्णा शर्मा ‘काली’, सुखदेव सिंह ‘सुखु’, शशि यादव,आशुतोष दास।
● *महामंत्री :* सतीश सिंह एवं कुमारेश उपाध्याय ।
● *मंत्री :* प्रेमचंद भगत,रंजीत पांडेय,मोहित शाह,अशोक सिंह,शरद सुमन(बंटी सिंह)।
● *कोषाध्यक्ष :* अमित अग्रवाल
● *मीडिया प्रभारी :* अनमोल वर्मा एवं कुमार सौरव।
● *सोशल मीडिया प्रभारी :* इंदरजीत सिंह ‘इंदर’ एवं मोंटी अग्रवाल ।
● *आईटी सेल प्रभारी :* कौस्तुभ राय
● *मुख्यालय प्रभारी :* एस. कार्तिक
● *कार्यालय प्रभारी :* भरत बेहरा
● *कार्यक्रम प्रभारी :* संजय शर्मा एवं आकाश सिंह।
● *बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान प्रभारी :* उत्तम चौधरी।
● *कार्यसमिति सदस्य :* दीपक महतो,चंदन उपाध्याय,आकाश शाह,राकेश मुखी,मोहित पांडेय, वीर सिंह,सुनील गोराई,तारक मुखर्जी, अतानु हाज़रे,उमाशंकर मंडल, सागर सिंह,भरत शर्मा,बीरेंद्र यादव,अभिमन्यु सिंह,संदीप पाल,राजदीप दत्ता,संजय सिंह ‘बबलू’ ,टिंकू कुमार,नारायण प्रसाद,अभिषेक डे,मुकेश शर्मा,विशु सिंह,नवजोत सिंह सोहल,रत्नेश सिंह,पिंटू सिंह, योगराज सिंह ‘जुगनू’ ।
● *स्थाई आमंत्रित सदस्य :* श्री गुंजन यादव,पप्पू सिंह,विजय सिंह,कमलेश साहू,राजेश सिंह,लालचंद सिंह,दिनेश शर्मा,पप्पू सिंह सूर्यवंशी,सुमित शर्मा,मिलन
Comments are closed.