▪️योजना के तहत मिला रु.
डे-एनयूएलएम योजना का लाभ लेकर अपना भविष्य गढ़ रहीं स्वयं सहायता समूह की महिलायें
▪️योजना के तहत मिला रु. 1,00,000/-(एक लाख रूपए) का क्रेडिट लिंकेज, रोजगार को विस्तार देकर आमदनी में कर रहीं बढ़ोत्तरी
▪️मिट्टी के बर्तन, मूर्ति, दीया आदि के उपर सुंदर कलाकारी से देती हैं आकर्षक रूप
=================
लॉकडाउन के कारण आम जनमानस के रोजगार पर काफी बूरा प्रभाव पड़ा जिससे स्वयं सहायता समूह की महिलायें भी अछूता नहीं रहीं । मानगो नगर निगम अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह सिद्धेश्वरी महिला समिति की सदस्यों ने मासिक बैठक में अपनी इसी समस्या से सीआरपी गायत्री रजक को अवगत कराया । सीआरपी ने उन्हें बताया कि इस समस्या का तात्कालिक समाधान क्रेंडिट लिंकेज से मिलने वाले लोन से किया जा सकता है जिसपर सभी ने हामी भर दी । सिद्धेश्वरी महिला समिति की सदस्यों ने सीआरपी को बताया कि वे लोग मिट्टी के बर्तन आदि का कारोबार करती हैं जिसके लिए उन्हें लोन मिल जाए तो व्यवसाय को और आगे बढ़ाने में पूंजी की कमी नहीं होगी । उन्होने कहा कि लोन की राशि से हम लोग अधिक से अधिक सामान बनाकर बाजार में बेच सकेंगे वहीं आमदनी के पैसे से परिवार का भरण-पोषण भी अच्छे से हो सकेगा ।
नगर निगम कार्यालय में दिया आवेदन, बैंक ऑफ इंडिया से दिलाया गया लोन
सिद्धेश्वरी महिला समिति की सदस्यों ने नगर निगम कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय से संपर्क कर बैंक से क्रेडिट लिंकेज दिलाने का आग्रह किया । तत्पश्चात निगम कार्यालय द्वारा अग्रेतर कार्रवाई करते हुए बैंक से समन्वय स्थापित कर क्रेडिट लिंकेज(लोन) दिलाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई । सभी आवश्यक कागजी प्रक्रिया के पश्चात सिद्धेश्वरी महिला समिति को ₹ 1,00,000 का लोन (क्रेडिट लिंकेज )दिलाया गया जिससे आज वे सफलतापूर्वक अपने रोजगार को आगे बढ़ा रही हैं । महिला समूह द्वारा मिट्टी का बर्तन, घड़ा, गमला, दीया, हांडी, सजावट के सामान, खिलौना आदि बनाकर उसपर पेंटिंग से आकर्षक रूप देती हैं ।
▪️10 स्वयं सहायता समूह को दिया जा चुका योजना का लाभ- कार्यपालक पदाधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय के मुताबिक इस योजना के तहत मानगो नगर निगम द्वारा अब तक 25 में से 10 स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिंकेज का लाभ मिल चुका है । उन्होने बताया कि बहुत कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराया गया है । लाभुकों को लोन लेने में परेशानी नहीं हो इस बाबत मानगो नगर निगम कार्यालय के सीएमएमयू कोषांग के कर्मियों ने लगातार बैंक से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कागजी प्रक्रिया को अपनी देखरेख में पूरा कराया, इस कार्य में जिला अग्रणी प्रबंधक श्री दीवाकर सिन्हा का भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ । कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अन्य स्वयं सहायता समूह के आवेदन भी प्रक्रियाधीन हैं, फरवरी माह के अंत तक उन्हें लाभ मिल जाएगा ।
1,00,000/-(एक लाख रूपए) का क्रेडिट लिंकेज, रोजगार को विस्तार देकर आमदनी में कर रहीं बढ़ोत्तरी
▪️मिट्टी के बर्तन, मूर्ति, दीया आदि के उपर सुंदर कलाकारी से देती हैं आकर्षक रूप
=================
लॉकडाउन के कारण आम जनमानस के रोजगार पर काफी बूरा प्रभाव पड़ा जिससे स्वयं सहायता समूह की महिलायें भी अछूता नहीं रहीं । मानगो नगर निगम अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह सिद्धेश्वरी महिला समिति की सदस्यों ने मासिक बैठक में अपनी इसी समस्या से सीआरपी गायत्री रजक को अवगत कराया । सीआरपी ने उन्हें बताया कि इस समस्या का तात्कालिक समाधान क्रेंडिट लिंकेज से मिलने वाले लोन से किया जा सकता है जिसपर सभी ने हामी भर दी । सिद्धेश्वरी महिला समिति की सदस्यों ने सीआरपी को बताया कि वे लोग मिट्टी के बर्तन आदि का कारोबार करती हैं जिसके लिए उन्हें लोन मिल जाए तो व्यवसाय को और आगे बढ़ाने में पूंजी की कमी नहीं होगी । उन्होने कहा कि लोन की राशि से हम लोग अधिक से अधिक सामान बनाकर बाजार में बेच सकेंगे वहीं आमदनी के पैसे से परिवार का भरण-पोषण भी अच्छे से हो सकेगा ।
▪️नगर निगम कार्यालय में दिया आवेदन, बैंक ऑफ इंडिया से दिलाया गया लोन
सिद्धेश्वरी महिला समिति की सदस्यों ने नगर निगम कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय से संपर्क कर बैंक से क्रेडिट लिंकेज दिलाने का आग्रह किया । तत्पश्चात निगम कार्यालय द्वारा अग्रेतर कार्रवाई करते हुए बैंक से समन्वय स्थापित कर क्रेडिट लिंकेज(लोन) दिलाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई । सभी आवश्यक कागजी प्रक्रिया के पश्चात सिद्धेश्वरी महिला समिति को ₹ 1,00,000 का लोन (क्रेडिट लिंकेज )दिलाया गया जिससे आज वे सफलतापूर्वक अपने रोजगार को आगे बढ़ा रही हैं । महिला समूह द्वारा मिट्टी का बर्तन, घड़ा, गमला, दीया, हांडी, सजावट के सामान, खिलौना आदि बनाकर उसपर पेंटिंग से आकर्षक रूप देती हैं ।
▪️10 स्वयं सहायता समूह को दिया जा चुका योजना का लाभ- कार्यपालक पदाधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय के मुताबिक इस योजना के तहत मानगो नगर निगम द्वारा अब तक 25 में से 10 स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिंकेज का लाभ मिल चुका है । उन्होने बताया कि बहुत कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराया गया है । लाभुकों को लोन लेने में परेशानी नहीं हो इस बाबत मानगो नगर निगम कार्यालय के सीएमएमयू कोषांग के कर्मियों ने लगातार बैंक से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कागजी प्रक्रिया को अपनी देखरेख में पूरा कराया, इस कार्य में जिला अग्रणी प्रबंधक श्री दीवाकर सिन्हा का भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ । कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अन्य स्वयं सहायता समूह के आवेदन भी प्रक्रियाधीन हैं, फरवरी माह के अंत तक उन्हें लाभ मिल जाएगा ।
Comments are closed.