JAMSHEDPUR-कॉग्रेस के जिला अध्यक्ष के घर में धर्मसेना का हमला

88

जमशेदपुर।

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बिजय खां के आवास पर 15-20 की संख्या में कतिपय धर्मसेना कार्यकर्ताओं के व्दारा आचानक घर पर हमला कर दिया है। जिसमें कई प्रकार से अपराधिक घटनाओं सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया। अपराधियों ने घर पर पथराव किया, महिलाओं के साथ गाली गलौज, चैन छिनतई, मारने की धमकी, अभद्र शब्दों का प्रयोग, घर के बगल मे लगे पोस्टर पर काला रंग फेकने जैसे घटनाओं को अंजाम दिया। विगत दिनों संघ के पोस्ट को लेकर ये लोग धमकी दे रहे थे। जिसमें तीन अपराधियों को सी सी टीवी फुटेज के माध्यम से पहचाने गये है। जिसमें अमित शर्मा, रवि प्रकाश सिंह, चैन छिनतई कर भागने वाला शुभम विश्वकर्मा सहित पन्द्रह बीस अपराधी शामिल थे।
जिसका सिदगोडा़ थाना में एफ आई आर दर्ज कर दिया गया है। इस संबंध में जिला कमिटी सहित जे एम एम नेताओं के अगुवाई में जिले के वरीय आरक्षी अधिक्षक अनुप बिरथरे से मिल कर न्यायायिक जॉच करते हुए अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने का मांग की गई। जिस पर वरीय आरक्षी अधिक्षक ने त्वरित संज्ञान लेने की बात कही।
प्रदर्शन एवं प्रतिनिधि मंडल में वरीय प्रदेश नेता रामाश्रय प्रसाद प्रदेश महामंत्री, सुनिल महतो मिता, राकेश तिवारी कोल्हान प्रवक्ता, खोगेन चन्द्र महतो, एल बी सिंह, रियाजुद्दीन खान, महावीर मुर्मू, परितोष सिंह, ब्रजेन्द्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, अरूण यादव,  ऊषा यादव, संजीव रंजन, सुरेन्द्र शर्मा, परविन्दर सिंह, अखिलेश सिंह यादव, शफी अहमद खान, मनोज सिंह, प्रिंस सिंह, संजय यादव, ऋषि मिश्रा राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि, अभिजीत सिंह, राजा सिंह, राहुल गोस्वामी, विपिन ठाकुर, रवि राज, गायत्री दास, लाल बाबू मो शब्बीर, पुरवी दत्ता, सुरेन्द्र कुमार, निलेश कुमार, संजय प्रसाद अधिवक्ता, बबलु झा, पुजा सिंह, गीता सिंह, रेनु आहूजा, आशिष ठाकुर, भरत सिंह, पवन तिवारी प्रमोद मिश्रा, राजेन्द्र राव, सुरेन्द्र सिंह आदि सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More