jamshedpur yuba congress -बेटियों की शिक्षा और संरक्षण के लिए जागरूक होने की जरूरत – राकेश साहू
युवा कांग्रेस ने इंदिरा गांधी व सरदार बल्लभ भाई पटेल को किया याद
जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश साहू के नेतृत्व में साकची शहीद चैक पर पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व.इंदिरा गांधी की 37 वी पूण्यतिथि को त्याग, समर्पण दिवस एवं देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146 वी जयंती को राष्ट्रीय प्रगति दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दोनों महान नेताओं के चित्र पर कांग्रेसजनों ने फूल माला अर्पित किया तथा उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। बारी बारी से सारे युवा कांग्रेस के साथियों ने महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रदेश सचिव राकेश साहू ने इंदिरा गांधी को दृढ़ निश्चय आयरन लेडी बताया और कहा कि उनका बलिदान भारत देश के लिए बहुत बड़ी क्षति रही। श्रीमती गांधी के विचार उनकी कार्यशैली और उनका पार्टी के प्रति त्याग और समर्पण को कांग्रेस जन आत्मसात कर देश और समाज के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के विकास की महती भूमिका अदा कर सकते हैं। वहीं सरदार बल्लभ भाई पटेल के साहसिक निर्णय को हम आत्मसात करके पार्टी तथा देश के लिए सहायक हो सकते हैं। क्योंकि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया था। जिला कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह ने कहा उनका जीवन हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में समाज को बेटियों की शिक्षा दीक्षा और उनके संरक्षण के लिए जागरूक होने की जरूरत है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह,राजेश चौधरी,अखिलेश मिश्रा,अरुण बारिक,मुकेश यादव,किशन सिंह,मनोज साव, गौतम साव, रोहित शर्मा, मुकेश यादव, अमित सिंह मुकेश सिंह,आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.