जमशेदपुर।
वीमेंस यूनिवर्सिटी की 5 छात्राओं का चयन वेदांता ईएसएल लिमिटेड ने किया है। कैंपस प्लेसमेंट के क्रम में छात्राएं दो चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरीं। ऑनलाइन मूल्यांकन और व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद चार लाख 65 हजार के सालाना वेतन पैकेज पर छात्राओं को बोकारो, झारखंड में पदस्थापना दी गई है। छात्राओं ने आज प्लेसमेंट सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ रत्ना मित्रा के साथ वीमेंस यूनिवर्सिटी की माननीया कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अंजिला गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की। कुलपति महोदया ने छात्राओं को जीवन में परिश्रम करने और ईमानदारीपूर्वक कार्य करने की सलाह दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रभात कुमार सिंह भी मौजूद थे।
Comments are closed.