
जमशेदपुर।

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति ने शुक्रवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से शिष्टाचार मुलाकात की। कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता ने कहा कि जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की उन्नति के लिए जन प्रतिनिधिगण के परामर्श व सहयोग की सदैव अपेक्षा रहती है। यह जमशेदपुर की पहली वीमेंस यूनिवर्सिटी है जिसका विकास सभी के आत्मीय सहयोग से संभव होगा। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वे विश्वविद्यालय की तरक्की के लिए और किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए सहयोग करेंगे।
Comments are closed.