
जमशेदपुर.

जो भी छात्राएं जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी के यूजी पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए इच्छुक हैं, उनके लिए एडमिशन कमिटी द्वारा विशेष निर्णय लिए गए हैं. छात्राओं और अभिभावकों की विशेष माँग पर एडमिशन कमिटी ने 28 मई यूजी के फार्म भरने की अन्तिम तिथि को बढ़ाकर 10 जून तक कर दिया है. जो भी छात्राएँ जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी के यूजी पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक हैं, वे जल्दी ही चान्सलर पोर्टल में जा कर फार्म भर सकती हैं.एक प्रेस रिलीज में यूनिवर्सिटी की ओर से यह जानकारी दी गई है.