Jamshedpur Women’s University : छात्रा शालिनी गौतम का झारखंड छात्र संसद के लिए चयन
कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने दी शुभकामनाएं
जमशेदपुर।
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने द्वितीय झारखंड छात्र संसद के लिए चयनित छात्रा शालिनी गौतम को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वीमेंस यूनिवर्सिटी की छात्राओं का होलिस्टिक विकास हो, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पाठ्यक्रम के अलावा इस तरह की गतिविधियों में भी छात्राएं बिना किसी बाधा के आगे बढ़कर शामिल हों, इसके लिए एक लचीली व्यवस्था बनाई जा रही है। कोशिश है कि वीमेंस यूनिवर्सिटी की छात्राएं झारखंड और देश की यूथ आईकाॅन बनें।
छात्र युवा संसद में राज्य भर के उच्च शिक्षण संस्थानों के 24 प्रतिनिधियों का चयन ऑनलाइन कान्फ्रेंस के जरिये विधानसभा के विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया गया है। इन सभी को प्रशिक्षण के बाद झारखंड विधानसभा में एक दिन मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष सहित विभिन्न भूमिकाओं में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। प्रतिभागीगण वास्तविक विधायी प्रक्रिया से गुजरने का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।
माननीय कुलपति ने यूनिवर्सिटी की तरफ से छात्र युवा संसद के लिए नामित नोडल पदाधिकारी डॉ. सोनाली सिंह और उनका सहयोग करने के लिए डॉ. मनीषा टाइटस और डॉ. अविनाश कुमार सिंह को भी शुभकामनाएं दीं।
Comments are closed.