जमशेदपुर।
स्पेशल कैंप के अंतर्गत तीसरे दिन सोमैया झोपड़ी ग्राम में जागरूकता अभियान चलाया गया । जागरूकता अभियान की शुरुआत में गांव के मुखिया भारत जोरा, ग्राम प्रधान तथा पूर्व मुखिया लक्ष्मी सोए को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया l
एनएसएस छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति, बाल विवाह, इत्यादि समस्याओं के समाधान के प्रति जागरूकता फैलाई गई।छात्राओं द्वारा गांव के बच्चों को खेल एवं मूल्य गीतों के द्वारा स्वच्छता एवं देश भक्ति का पाठ पढ़ाया गया ।इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया गया जिसके अंतर्गत उन्हें पेपर बैग, पापड़ बड़ी बनाना इत्यादि सिखाया गया। गांव की किशोरियों को माहवारी स्वच्छता के विषय में बताते हुए बताते हुए उनके बीच सेनेटरी नैपकिन का वितरण भी किया गया l कार्यक्रम को सफल बनाने में एन एस एस को-ऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति ,NSS पदाधिकारी डॉ पुष्प लता, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ छगनलाल अग्रवाल एवं सुश्री रीना बाग का योगदान रहा l कार्यक्रम में गांव की जलसहिया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।
Comments are closed.