Jamshedpur Women’s University :जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी ने परिवहन विभाग के सहयोग से सड़क–सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम मनाया

193

जमशेदपुर।

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.(डॉ.) अंजिला गुप्ता के दिशानिर्देश पर जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में शिक्षा और एमबीए विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा से संबंधित एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने इस अवसर पर सुरक्षा संबंधी अपना संदेश दिया।

“प्रायः हम सभी ऐसे स्लोगन देखते हैं कि ’दुर्घटना से बनानी है दूरी तो हेलमेट पहनना है जरूरी’ फिर भी देश भर में प्रतिदिन हेलमेट न पहनने के कारण हजारों व्यक्तियों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। वैसे ही रोज ही पढ़ते हैं कि ‘गाड़ी धीरे चलाएं और अपना अमूल्य जीवन बचाएं’ किंतु बहुत सारे लोग ओवरस्पीड के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। यह दुख की बात है कि पढ़े लिखे लोग सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हैं और इसलिए हमारी छात्राओं को विशेषज्ञों की सहायता से सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम वास्तव में लाभान्वित करनेवाला है। मोबाइल पर बात करते समय हमारी छात्राएं गाड़ी न चलाएं और आस पास के व्यक्तियों को जागरूक बनाएं, यह इस कार्यक्रम की सफलता होगी।”
– प्रो.(डॉ.) अंजिला गुप्ता, कुलपति

कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में जिला परिवहन विभाग, झारखंड सरकार की ओर से जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक  प्रकाश कुमार गिरी एवं सड़क अभियंता विश्लेषक श्री नवीन कुमार सम्मिलित हुए। विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में कुलानुशासक डॉ. सुधीर कुमार साहू ने भाग लिया।

सर्वप्रथम विषय प्रवेश करते हुए डॉ साहू ने छात्राओं को दिखावे के लिए नही वरन सुरक्षा पर कार्य करने की सलाह दी।
श्री गिरी ने पावरप्वाइंट प्रस्तुति से बताया कि कैसे मोबाइल से बात करते हुए गाड़ी चला कर अपने साथ युवा या युवतियां अपने अलावा दूसरे की जान भी जोखिम में डालती हैं। उन्होंने ट्रैफिक से संबंधित नियमों को साझा किया। तीन अलग अलग तरह के साइन पर चर्चा की। गाड़ी चलाते समय किस तरह के दस्तावेज साथ में रखें इन नियमों से छात्राएं अवगत हुईं।
दूसरे विशेषज्ञ  नवीन कुमार ने रोड सेफ्टी को परिभाषित करते हुए उसका अर्थ बताया। उन्होंने स्पीड लिमिट कब कैसा हो इसकी विस्तृत जानकारी दी। विभिन्न ट्रैफिक लाइंस के अर्थ बताए।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मंच संचालन प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी एवं एमएड विभाग के प्राध्यापक डॉ. सुशील कुमार तिवारी ने किया। स्वागत भाषण एमबीए की प्राध्यापिका डॉ श्वेता प्रसाद ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. केया बनर्जी ने किया। शिक्षा और एमबीए विभाग की अनेकों छात्राएं इस कार्यक्रम के माध्यम से सड़क सुरक्षा पर जागरूक हुईं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More