जमशेदपुर।
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के आडियो-विजुअल रुम में आज मतदाता कैसे बनें विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। अपराह्न 2
बजे से इस कार्यशाला में लगभग 150 ऐसी छात्राओं को ऑनलाइन मतदाता पंजीयन की प्रक्रिया समझाई गई जो अभी तक मतदाता नहीं बन सकी हैं। कार्यशाला का संयोजन फोरम की तरफ से डॉ. सोनाली सिंह ने किया। उन्होंने विशेष रूप से ईवीएम मशीन की प्रणाली के साथ वीवीए पैड के बारे में जानकारी दी। कॉलेज की वेबसाइट पर भी ईवीएम की प्रणाली से संबंधित लिंक उपलब्ध कराया गया है। बताया गया कि कॉलेज के कंप्यूटर लैब में 14 अप्रैल तक ऑनलाइन मतदाता पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। छात्राएँ निर्धारित समय पर इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगी। कॉलेज का बीबीए और बीसीए विभाग इसमें सहयोग कर रहा है। छात्राएँ मोबाईल पर वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करके भी पंजीयन करा सकती हैं।
