SARAIKELA INDUSTRY NEWS – सिंहभूम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने रजनीश सिंह

उद्योग विकास के साथ पूरे कोल्हान क्षेत्र में होगा संगठन का विस्तार

226

SARAIKELA ।

सिंहभूम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्यकारिणी की एक बैठक शनिवार शाम आदित्यपुर स्थित एक निजी होटल में आयोजित की गई, बैठक में सिंहभूम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वर्गीय प्रमोद सिंह और सक्रिय सदस्य नारायण पाल के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया , वहीं इस मौके पर नए कार्यकारिणी टीम का भी गठन किया गया, जिसमें उद्यमी स्वर्गीय विक्टर सिंह के सुपुत्र रजनीश सिंह को नए अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में एसोसिएशन के वरीय और पूर्व के अधिकारी भी शामिल हुए, इस मौके पर उद्यमी अशोक चौधरी ने सिंहभूम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा औद्योगिक क्षेत्र स्थापना काल से लेकर किए गए संघर्षो के बदौलत औद्योगिक विकास के गाथा को बताया, वही स्वर्गीय प्रमोद सिंह के योगदान को भी सराहा गया, इस मौके पर नए अध्यक्ष रजनीश सिंह ने कहा कि सिंहभूम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की पहचान तत्कालीन बिहार राज्य में एक सशक्त और मजबूत संगठन के रूप में होती थी, जिसे फिर से पूरे कोल्हान क्षेत्र में मजबूत करना है ,ताकि यहां स्थापित स्थानीय उद्योग धंधों को विश्व स्तर पर पहचान मिल सके, इन्होंने बताया कि जल्द ही कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर औद्योगिक विकास के मुद्दे भी तैयार किए जाएंगे ,गौरतलब है कि नए कार्यकारिणी के टीम में मुख्य रूप से अध्यक्ष रजनीश सिंह, महासचिव उदय सिंह, उपाध्यक्ष विप्लव मुखर्जी, रोहन सिंह, नाजिर हुसैन, संतोष सिंह, सचिव अजय सिंह, सतनाम सिंह, योगिंदर सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष घोष, कार्यकारिणी सदस्य आकाश गहलोत, विकास चंद्रा, गौरव शर्मा, रविन्द्र सिंह, अखिल सिंह, बलदेव सिंह, गुड्डू सिंह व हनुमंत ठाकुर को बनाया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More