Jamshedpur Top 10 News : शाम चार बजे तक दस प्रमुख खबरें

451
AD POST

ऑटो और बाइक में टक्कर , एक महिला की मौत , दो घायल

जमशेदपुर।

बिष्टुपुर थाना अंतर्गत स्टेट माइल रोड के समीप दोराब जी पार्क के समीप मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो लोगो गंभीर रुप से घायल हो गए। मृत महिला की पहचान सोनारी के खुटाडीह निवासी मालू प्रमाणिक (40) के रूप में की गई है।वही घायलों में मृतका का भाई कीर्तन प्रमाणिक के अलावे बाइक सवार है।  घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मृत महिला के शव को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है। वही पुलिस ने ऑटो और बाइक को जब्त कर थाना ले आई है।

इसे भी पढ़ें :- Jamshedpur News :मां के स्थानांतरण और पिता की अस्वस्थता के बावजूद नहीं हुआ हताश, बोर्ड में लाए 98प्रतिशत

RIT थाना क्षेत्र में ऑटो चालक ने लगाई फांसी 

आदित्यपुर। आदित्यपुर के आर आईटी थाना क्षेत्र के बाबा कुटी मे किराए के मकान मे  रहने वाले रूपम महतो नामक ऑटो चालक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि मीटर नशे का आदी था। वही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।    

 

इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur News :साकची में माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर राघे-राधे कार्यक्रम से भक्तिमय हुआ माहौल 

ऑटो पलटा ,एक दर्जन से ज्यादा महिला घायल

सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला कांधला मार्ग पर दुगनी के पास  ऑटो पलटने से एक दर्जन से भी ज्यादा महिला घायल हो गई ।घटना मंगलवार की सुबह 8:30 बजे की लगभग है। बताया जाता है एक ऑटो पर सवार होकर काफी संख्या में महिलाएं काम को जा रही थी ।दुगनी के पास सामने से आ रहे स्कॉर्पियो से बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार कई महिलाएं घायल हो गए ,तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   एम जी एम ने थाना भवन का उद्घाटन कल जमशेदपुर। एमजीएम थाना का मुखिया डांगा स्थित  नए भवन का उद्घाटन 17 मई को किया जाएगा ।इसका उद्घाटन जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार के द्वारा किया जाएगा ।इसकी जानकारी एमजीएम थाना प्रभारी राजू ने दी ।उन्होंने कहा कि उद्घाटन को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है ।

 

इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur News :एन आई टी जमशेदपुर की रैंकिंग को टाॅप 50में लाने का लक्ष्य – डाॅ गौतम सूत्रधार 

एम जी एम ने थाना भवन का उद्घाटन कल

जमशेदपुर। एमजीएम थाना का मुखिया डांगा स्थित  नए भवन का उद्घाटन 17 मई को किया जाएगा ।इसका उद्घाटन जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार के द्वारा किया जाएगा ।इसकी जानकारी एमजीएम थाना प्रभारी राजू ने दी ।उन्होंने कहा कि उद्घाटन को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है ।

ए टी एम तोड़ने का प्रयास 

आदित्यपुर थानान्तर्गत शेरे पंजाब चौक स्थित लंकेश्वर टावर में लगे बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को अज्ञात लोगों ने तोड़ने का प्रयास किया।  घटना बीती देर रात की है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के अनूसार  दो युवक एटीएम के अंदर घुस कर तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं ।वहीं पुलिस सीसीटीवी के फुटेज देख कर मामले की छानबीन में जुट गए  हैं।

 इसे भी पढ़ें: –Jamshedpur News : जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग के 12वें वीकेंड में लोयोला स्कूल U9 ने हिल टॉप स्कूल को 3-0 से हराया

AD POST

बागबेड़ा में यातायात पुलिस बच्चों के बीच चलाया यातायात जागरूकता

जमशेदपुर। बागबेड़ा कॉलोनी वारलेश मैदान के नजदीक शांति निकेतन मध्य एवं उच्च विद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच यातायात जागरूकता अभियान चलाकर यातायात से संबंधित पाठ पढ़ाया गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी, समाजसेवी शशी आचार्या, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने संयुक्त रूप से स्कूली बच्चे को यातायात से संबंधित कई सारे टिप्स दिए। यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने स्कूली बच्चों को 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को गाड़ी नहीं चलाने, हेलमेट पहनना अनिवार्य, हेलमेट में  बेल्ट लगाना, यातायात सुरक्षा के सारे नियमों का पालन करने , नियमों के पालन नहीं करने वाले लोगों पर फाइन काटकर करवाई करने इत्यादि जैसे कई सारी पाठ पढ़ाई। इस दौरान स्कूली बच्चों से सवाल-जवाब भी किया गया। अंत में यातायात से संबंधित सारे नियमों का पालन करने का शपथ भी स्कूली बच्चों को दिलाया गया

इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur News :साकची में माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर राघे-राधे कार्यक्रम से भक्तिमय हुआ माहौल

चांडिल डैम से पानी नही छोडे जाने कारण मोहरदा परियोजना त्राहिमाम की स्थिति

 जमशेदपुर।  चांडिल डैम से पानी नही छोडे जाने के कारण और स्वर्णरेखा नदी में पानी के कमी के बिरसानगर स्थित मोहरदा पेयजल परियोजना की स्थिती काफी गंभीर हो गई है। पानी नही  रहने के कारण यहा से पानी की सप्लाई नहीं किया जा रहा हैं।इस कारण आसपास क्षेत्रों में पानी के लिए त्राहिमाम हो गया है। इसको लेकर जन संसाधन विभाग के सचिव को जमशेदपुर के पूर्वी के विधायक सरयू राय ने पत्र लिखा है उन्होंने लिखा है कि स्वर्णरेखा नदी में पानी की कमी होने पर  पहले भी स्वर्णरेखा परियोजना के पदाधिकारी को  पत्र लिखा था। लेकिन इस ओर पदाधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया जिसका नतीजा यह हुआ कि  पेयजल जलापूर्ति पर पङा।इसलिए इस मामले को गंभीरता से समझते हुए जल्द से जल्द चांडिल डैम से पानी छोड़ा जाए।

इसे भी पढ़ें:-Jamshedpur Sikh News :खेलों में सिख बच्चों को मिल रही उपलब्धियों पर भगवान सिंह ने खुशी जतायी

गोलमुरी चंगाई सभा  मामले में हिंदू जागरण मंच के महामंत्री सह अधिवक्ता पप्पू उपाध्याय को मिली अग्रिम जमानत

 जमशेदपुर। 15 मई 2023 दिन सोमवार को जमशेदपुर व्यवहार न्यायलय ने गोलमुरी चंगाई सभा मामले में पप्पू उपाध्याय को अग्रिम जमानत मिल गई है जमानत मिलने पर  पप्पू उपाध्याय ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा की प्रशासन के द्वारा झूठे मुकदमा हिन्दुओ पर किया गया था जबकि वहा कोरोना काल मे भीड़ जमा कर चंगई सभा के बहाने धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था जिसकी सुचना पूर्व में प्रशासन को भी दी गयी थी पर प्रशासन के द्वारा उचित कार्रवाई नही करने पर  वहा धर्म परिवर्तन का बिरोधी किया गया था और प्रशासन ने इसे सरकारी कार्य मे बाधा बताते हुए केस कर दिया था इस मामले में पूर्व में दो लोगो को जमानत मिल चुकी है पप्पू उपाध्याय के  मामले में क्रिमिनल मामलों के प्रख्यात अधिवक्ता प्रकाश झा ने अग्रिम जमानत के लिए पैरवी किया था.मामला फ़रवरी 2022 का था जिसमे 17 नामजद और अज्ञात 100 लोगो पर मामला दर्ज किया गया

इसे भी पढ़ें:-Jamshedpur News :दृष्टिबाधितों के लिए खुशी लेकर आया यंग इंडियंस

पायुक्त ने लगाया मानगो में जनता दरबार

जमशेदपुर।

उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर जिला प्रशासन ने  साप्ताहिक जनता दरबार मानगो नगर निगम अंतर्गत शंकोसाई के खड़िया बस्ती कम्यूनिटी हॉल में आयोजित किया । इस जनता दरबार खुद जिला के उपायुक्त विजया जाधव शामिल हुई।  इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अपनी समस्या के समाधान को लेकर उपायुक्त से मिले जिसे उन्होने काफी गंभीरतापूर्वक सुना तथा प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई करते हुए निष्पादन कराने को लेकर आश्वस्त किया । जनता दरबार में 280 से ज्यादा आवेदन उपायुक्त के पास आए।

इन आवेदनों में सर्वजन पेंशन 50 आवेदन, वोटर कार्ड के 15, जलापूर्ति संबंधी 10, बिजली विभाग से संबंधित 5, नौकरी की मांग को लेकर 7 आवेदन, नाली निर्माण का 3 आवेदन, आधार कार्ड का 60 आवेदन, जन्म प्रमाण पत्र से संबंधी 25 आवेदन, जमीन म्यूटेशन का 10, दिव्यांगता प्रमाण पत्र का 12, जाति प्रमाण 07, दुकान आवंटन का 5 आवेदन के साथ साथ बड़ी संख्या में स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर आवेदन आए।

इसे भी पढ़ें :Jamshedpur News :अंशु को कोलकाता में मिला ‘योगी राज इंडिया’ का खिताब

बहरागोड़ा में लगा दिव्यांग शिविर

 

जमशेदपुर के उपायुक्त के निर्देश प प्रखंड बहरागोड़ा अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहरागोड़ा में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विशेषज्ञ उपस्थित थें। जिसमें सभी विशेषज्ञ द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था, साथ ही पेंशन हेतु स्टॉल लगाया गया था। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु के द्वारा कैम्प का निरीक्षण किया गया। जिसमें बताया गया कि इस तरह का कैम्प होने से ग्रामीणों का दिव्यांग प्रमाण पत्र अपने ही क्षेत्र में हो जा रहा है, साथ ही अपील किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाए। जिसमें हड्डी रोग प्रमाण पत्र हेतु 68 आवेदन प्राप्त हुए, ई0एन0टी0 प्रमाण पत्र हेतु 67 आवेदन प्राप्त हुए, मनोरोग प्रमाण पत्र हेतु 25 आवेदन प्राप्त हुए एवं नेत्र रोग प्रमाण पत्र हेतु 37 आवेदन प्राप्त हुए। साथ ही स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलंबन पेंशन हेतु 17, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन हेतु 27, मुख्यमंत्री विधवा सम्मान पेंशन हेतु 10, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित पेंशन हेतु 4 एवं पेंशन राशि से संबंधित 17 आवेदन प्राप्त हुए। पेंशन राशि से संबंधित शिकायतों को कैंप मे ही निष्पादित किया गया।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

20:30